होमखेती किसानीBihar Land Survey : बिहार जमीन सर्वे में जमीन का कागज फट...

Bihar Land Survey : बिहार जमीन सर्वे में जमीन का कागज फट गया है या खराब हो गया है तो घबराए नहीं, मंत्री दिलीप जायसवाल ने निकाला हल

बिहार सरकार में राजस्व एंव भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि हम बिहार जमीन सर्वे (Bihar Land Survey) के दौरान आ रही परेशानियों से वाकिफ हैं. आने वाले दिनों में रैयतों को परेशानी न हो इसके लिए हमारी सरकार ने एक मसौदा तैयार किया है. ऐसे में आने वाले दिनों में अगर किसी के जमीन का कागज फट गया है या खराब हो गया है तो घबराने की जरूरत नहीं है. नये नियम के मुताबिक अब सर्वे के समय 15 तरह के कागज दिखाए जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें..

30-35 प्रतिशत समय जमीन विवाद में जा रहा है.…

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने बुधवार को कहा कि सर्वे (Bihar Land Survey) के दौरान जिन 15 तरह के कागज दिखाए जा सकेंगे जल्द उसकी सूची उपलब्ध करा दी जाएगी. मंत्री ने आगे यह भी कहा, ‘मैं यह सुनिश्चित कराता हूं कि जब तक कागजात नहीं होंगे, तब तक किसी को परेशान नहीं किया जाएगा. जमीन सर्वे कराना चुनौती वाला काम है, मगर ये हो गया तो ऐतिहासिक होगा. बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों में भी जमीन सर्वे हो चुका है. आज थाना-कोर्ट का 30-35 प्रतिशत समय जमीन विवाद में जा रहा है.’

भ्रष्टाचार की शिकायत पर क्या बोले मंत्री

दिलीप जायसवाल ने बताया कि करीब 47 लाख लोगों ने जमीन की सेल्फ डिक्लेरेशन की है. जल्द इस बारे में लिस्ट जारी किया जायेगा. उन्होंने जमीन सर्वे में हो रहे भ्रष्टाचार पर कहा कि सुचना मिलते ही इसकी जांच कराई जाएगी और 72 घंटे के अंदर दोषी पर कार्रवाई होगी. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News