पटना से राजगीर जाने वालों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही पटना से राजगीर तक फोरलेन हाईवे (Four Lane Highway) बनने जा रहा है. सालेपुर से राजगीर तक की मौजूदा टू-लेन सड़क को चौड़ा किया जाएगा. इससे पटना से राजगीर की यात्रा आसान और तेज हो जाएगी. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि इस परियोजना का शिलान्यास जल्द ही होगा. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सितंबर 2020 में इस परियोजना का शिलान्यास किया था.
सालेपुर से राजगीर फोर लेन हाईवे
अभी सालेपुर से राजगीर तक जाने के लिए टू-लेन सड़क है. इस सड़क पर अक्सर ट्रैफिक जाम रहता है. फोरलेन हाईवे बनने से यह समस्या दूर हो जाएगी. यात्रा का समय भी कम लगेगा. इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. राजगीर एक प्रमुख पर्यटन और धार्मिक स्थल है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड इस परियोजना को पूरा करेगा. सालेपुर से नरसंडा, तेलमर होते हुए करौटा तक नई सड़क बनेगी. करौटा के पास यह सड़क NH-30 से जुड़ जाएगी. इस प्रोजेक्ट में लगभग 265 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
ये भी पढ़ें..
- Ara bhabua-Mohaniya forlane : बिहार की ये फोर लेन सड़कें जल्द बनकर होंगी तैयार, NHAI ने बढ़ाई काम की रफ्तार
- Vaishali Bodhgaya Expressway : वैशाली से बोधगया एक्सप्रेस-वे के रास्ते दौड़ेगी बिहार के विकास की गाड़ी, यहां से कनेक्ट होगा बुद्ध सर्किट
- हाईवे पर बिना Fastag के दौड़ेंगी गाड़ियां: NH पर नजर नहीं आएंगे टोल प्लाजा: दूरी के हिसाब से कट जायेंगे रुपए: जल्द शुरू होगा ये नया सिस्टम
जानिए रूट की डिटेल
पुल निर्माण निगम सालेपुर-नरसंडा-तेलमर-करौटा सड़क का निर्माण कर रहा है. यह सड़क फिलहाल दो लेन की है. यह सड़क करौटा के पास NH-30 के 224 किमी पथांश पर जुड़ेगी. यह नया हाईवे स्टेट हाईवे संख्या-78 के जंक्शन सालेपुर से शुरू होगा और करौटा तक जाएगा, जहाँ यह NH-31 के 224वें किमी पथांश पर जुड़ेगा. यह सड़क सालेपुर, उत्तरा, भेरिया, नरसंडा, तेलमर होते हुए करौटा तक जाती है.
पटना और नालंदा के बीच जबरदस्त कनेक्टिविटी होगी
इस प्रोजेक्ट से पटना और नालंदा के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी. स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। इससे बिहार के आर्थिक विकास को भी बल मिलेगा. कुल मिलाकर, फोरलेन हाईवे (Four Lane Highway) बनने से पटना और राजगीर के बीच यात्रा सुगम, सुविधाजनक और सुरक्षित हो जाएगी.