होमबाजार/भावLPG Price Hike : दिसंबर की शुरुआत में आधार से लेकर सिलेंडर...

LPG Price Hike : दिसंबर की शुरुआत में आधार से लेकर सिलेंडर के दामों में ये हुवे बड़े बदलाव

1 दिसंबर 2024 से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG Price Hike) 16.50 रुपए तक महंगा हो गया है. दिल्ली में अब ये 1818.50 रुपए का मिलेगा. एक महीने पहले भी इसके दाम 62 रुपए बढ़ाकर 1802 रुपए कर दिए गए थे. वहीं फ्री में आधार अपडेट की डेडलाइन इस महीने खत्म हो रही है.

इसके अलावा मैसेज ट्रेसेबिलिटी नियम लागू किए जा रहे हैं। इसके तहत टेलीकॉम कंपनियां संदिग्ध नंबरों की पहचान करके उन्हें तुरंत ब्लॉक करेंगी, जिससे इन नंबरों से यूजर्स तक मैसेज नहीं पहुंच सकेगा. जेट फ्यूल 1,274 रुपए तक महंगा होने से हवाई सफर महंगा हो सकता है. आइए जानते हैं, इन बदलावों के बारे में विस्तार से

मरीजों को मिलेगी राहत

अस्पताल और बीमा कंपनियां इलाज के खर्च का अनुमान बताने के लिए एक जैसे टेम्पलेट्स लाएंगी. इससे मरीजों को इलाज का खर्च समझने में आसानी होगी और आर्थिक अनिश्चितता भी कम होगी

कॉमर्शियल सिलेंडर महंगा

घरेलू सिलेंडर की कीमतों (LPG Price Hike) में बदलाव नहीं आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर ₹16.50 रुपए तक महंगा हो गया है. दिल्ली में इसकी कीमत 16.50 रुपए बढ़कर ₹1818.50 हो गईं. पहले ये ₹1802 में मिल रहा था. कोलकाता में यह 15.5 रुपए बढ़कर ₹1927 में मिल रहा है, पहले इसके दाम ₹1911.50 थे.


ये भी पढ़ें॥ 

मुंबई में सिलेंडर 1754.50 रुपए से 16.50 रुपए बढ़कर 1771 रुपए का हो गया है. चेन्नई में सिलेंडर 1980.50 (LPG Price Hike)  रुपए का मिल रहा है. हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में यह ₹803 और मुंबई में ₹802.50 का मिल रहा है.

फ्री आधार अपडेट

14 दिसंबर को खत्म हो रही फ्री डिटेल्स अपडेट की डेडलाइन, आधार कार्डहोल्डर 14 दिसंबर, 2024 तक myAadhaar पोर्टल के माध्यम से अपनी डिटेल्स (नाम, पता या जन्मतिथि) मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं.

इस तारीख के बाद, चार्ज लागू होंगे

  • आधार केंद्रों पर ऑफलाइन अपडेट: 50 रुपए
  • पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अपडेट: डेडलाइन तक फ्री
  • 14 दिसंबर के बाद लगने लगेंगे चार्ज

SBI Credit Card

1 दिसंबर से, एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स को डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर किए गए ट्रांजैक्शन्स पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे. अगर आप भी गेमिंग पर ज्यादा खर्च करते हैं, तो अपने खर्चों की प्लानिंग अभी से कर लें ताकि रिवॉर्ड्स में किसी तरह का झटका न लगे.

स्पैम और फिशिंग रोकने के लिए नए नियम

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) आज से बड़ा बदलाव करने जा रही है. OTP और कमर्शियल मैसेज को ट्रेस करने के लिए नए नियम लागू किए जाएंगे. इससे स्पैम और फिशिंग के मामलों में कमी लाई जा सके. साथ ही टेलीकॉम रेगुलेटर ने साफ किया है कि मैसेज ट्रेसेबिलिटी को लेकर दिए गए आदेश से न तो संदेशों की डिलीवरी में कोई देरी होगी और न ही वन-टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त करने में देरी होगी।

स्पैम कॉल या मैसेज क्या होते हैं?

स्पैम कॉल या मैसेज किसी अनजान नंबर से लोगों को किए जाने वाले कॉल या मैसेज होते हैं. इनमें लोगों को लोन लेने, क्रेडिट कार्ड लेने, लॉटरी लगने, किसी कंपनी की कोई सर्विस या सामान खरीदने का झांसा दिया जाता है.

17 दिन बंद रहेंगे बैंक

दिसंबर के महीने में 17 दिन बैंक हॉलिडे रहेगा. हालांकि बैंकों में ये छुट्टियां राज्यों के अनुसार अलग-अलग हो सकती है. इन दिनों में यदि आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम है तो पहले आरबीआई की बैंक हॉलिडे की लिस्ट जरूर देख लें.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News