होमयोजनाSubhadra Yojana : सुभद्रा योजना से 80 लाख महिलाएं उठा चुकी है...

Subhadra Yojana : सुभद्रा योजना से 80 लाख महिलाएं उठा चुकी है लाभ, मुख्यमंत्री ने जारी की तीसरे चरण की भी पहली किस्त

महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए केंद्र के साथ ही कई राज्यों की सरकारों के द्वारा भी कई योजनाओं (Subhadra Yojana) का संचालन किया जा रहा है. ऐसी ही एक योजना है सुभद्रा योजना, जिसे महिलाओं को ध्यान में रखकर शुरू किया है. इस योजना का संचालन ओडिशा सरकार द्वारा किया जा रहा है.

सुभद्रा योजना (Subhadra Yojana) के अंतर्गत अभी तक 80 लाख से ज्यादा महिलाएं लाभ ले चुकी है. सुंदरगढ़ जिले से ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने योजना के अंतर्गत तीसरे चरण की भी पहली किस्त जारी की.

कितना मिलता है लाभ

मुख्यमंत्री मोहन माझी ने 20 लाख महिलाओं के खातों में 5,000-5,000 रुपये की राशि का हस्तांतरण किया. ओडिशा सरकार ने लक्ष्य रखा है कि राज्य की लगभग एक करोड़ महिलाओं को योजना से जोड़कर उन्हें लाभ दिया जाए.

महिलाओं की मदद करने के लिए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा 5,000 सीधे उनके खाते में भेजे जाते हैं. ताकि महिलाएं उस पैसे का खुद इस्तेमाल कर सके. राज्य सरकार ने अब तक इस योजना के अंतर्गत 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसा महिलाओं के खातों में भेजा है. अभी राज्य की 4.59 लाख महिलाओं ने योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन किया है, जिनमें से तीसरे चरण की पहली क़िस्त 3.37 लाख महिलाओं के खाते में भेजी जा चुकी है.


ये भी पढ़ें..

आवेदन करने की प्रक्रिया

ओडिशा की जो भी महिलाएं इस सुभद्रा योजना (Subhadra Yojana) के अंतर्गत ओना पंजीकरण करना चाहती हैं, उन्हें सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाईट www.subhadra.odisha.gov.in पर जाना होगा.

इसके बाद महिलाओं को लाभार्थी सूची पर क्लिक करना होगा.

क्लिक करने के बाद आपको अपने इलाके की जानकारी जैसे जिला, पंचायत के साथ ही वार्ड या गांव की जानकारी देनी होगी. इसके बाद मांगी गई अन्य जानकारियां भरें.

लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें

यदि लाभार्थियों की सूची में आपका नाम है तो राज्य सरकार के द्वारा भेजी गई लाभ की राशि सीधे खाते में भेज दी जाएगी. लाभार्थियों को बैंक खाते और आधार कार्ड जैसी जरूरी जानकारियों के साथ जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News