जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा (Manish Verma) 27 सितंबर से ‘कार्यकर्ता समागम’ कर रहे हैं. सभी 38 जिलों में कार्यक्रम होना है और यह कार्यक्रम 20 जनवरी तक चलना था लेकिन पार्टी ने अचानक मनीष वर्मा के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कार्यक्रम को स्थगित करने के लिए लेटर निकाला है.
अगले साल 20 जनवरी तक चलना था कार्यक्रम
पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा (Manish Verma) बीआरएस लेकर राजनीति में आए हैं नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है. राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद मनीष वर्मा पूरे बिहार में कार्यकर्ता समागम कर रहे हैं. 27 सितंबर से लगातार उनका कार्यक्रम चल रहा है. 20 जनवरी 2025 को नालंदा में उनका कार्यक्रम समाप्त होने वाला था.
‘कार्यकर्ता समागम’ कार्यक्रम के दौरान मनीष वर्मा सभी जिलों में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम में पंचायत से लेकर प्रखंड और जिला स्तर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं. जिले के सभी अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी से भी मुलाकात कर रहे हैं. समाज सेवी और बुद्धिजीवियों के साथ भी संवाद कर रहे हैं लेकिन पार्टी ने उनके कार्यक्रम को अचानक स्थगित कर दिया है.
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने जो लेटर निकाला है. उसमें लिखा है, माननीय राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के निर्देशानुसार मनीष कुमार वर्मा (Manish Verma) राष्ट्रीय महासचिव का जिला स्तरीय कार्यक्रम को स्थगित किया जाता है. जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित यात्रा और एनडीए की जिलावर संयुक्त बैठक अपने समय अनुरूप संचालित होती रहेगी.
ये भी पढ़ें..
- Bihar Politics : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव बने रिटायर्ड IAS मनीष वर्मा, अब नेताओं से ज्यादा नीतीश को ब्यूरोक्रेट्स पर भरोसा
- Nitish Kumar : नीतीश कुमार के इस फैसले पर टिकी है सबकी नजर, बिहार से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज
क्या कहते है राजनैतिक जानकार
नीतीश कुमार को समझना बहुत ही कठिन है. देखिए, अब JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के निर्देश पर मनीष वर्मा के जिला स्तरीय कार्यक्रम को रोक दिया गया है. IAS से नेता बने मनीष वर्मा को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया था, लेकिन अब आदेश प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से जारी कराया जा रहा है. समझ गए न, यह बिहार की राजनीति है.
क्या गुटबाजी के कारण स्थगित हुआ कार्यक्रम?
पार्टी के सभी जिला के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यालय के लिए भी निर्देश जारी हुआ है. ऐसे में अब मनीष वर्मा (Manish Verma) के लिए कार्यक्रम आगे संचालित करना संभव नहीं रह गया है. अचानक पार्टी की ओर से मनीष वर्मा के कार्यक्रम को स्थगित किए जाने से कई तरह की चर्चा भी शुरू हो गई है. पार्टी के अंदर गुटबाजी की बात भी कहीं जा रही है.
क्या बोले प्रवक्ता नीरज कुमार?
चर्चा यह भी है कि मनीष वर्मा (Manish Verma) के बढ़ते कदम के बाद ही पार्टी के अंदर हलचल थी और एक तरह से उनके पर काटने की कोशिश की जा रही है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि सांगठनिक स्तर पर कई कार्यक्रम चल रहे हैं. मुख्यमंत्री का महिला संवाद कार्यक्रम भी शुरू होने वाला है. 15 दिसंबर से एनडीए का भी संयुक्त अभियान चलेगा, इसीलिए फिलहाल स्थगित किया गया है.