बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur News) में एक नई नवेली दुल्हन शादी के 10 दिन बाद ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. दुल्हन अपने साथ करीब आठ लाख के गहने और दो लाख रुपये नकद भी ले गई. घटना काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर की है. पति राहुल कुमार ने दुल्हन और उसके प्रेमी सत्यम कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि दुल्हन पहले भी एक बार अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी थी.
25 नवंबर को हुई थी शादी
बताया जा रहा है कि राहुल की शादी 25 नवंबर को वैशाली जिले में हुई थी. 5 दिसंबर को राहुल काम पर गए थे और उनकी मां सब्जी लेने गई थीं. इसी बीच दुल्हन दोपहर में घर से गायब हो गई. घर लौटने पर राहुल की मां को इसकी जानकारी मिली. उन्होंने तुरंत राहुल को बताया. राहुल काम छोड़कर घर वापस आया. बहुत खोजबीन के बाद भी दुल्हन का कुछ पता नहीं चला.
ये भी पढ़ें..
- 8th Pay Commission : 8वें वेतन आयोग लागू होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की लग जाएगी लौटरी, जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
- Bihar Weather News : बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, पटना समेत इन जिलों में अगले दो दिनो में होगी बारिश
पुलिस मोबाइल लोकेशन की ले रही मदद
घर में जांच करने पर पता चला कि दुल्हन अपने साथ शादी के गहने और राहुल की मां के गहने भी ले गई है. अलमारी से दो लाख रुपये भी गायब थे. राहुल ने तुरंत काजी मोहम्मदपुर थाने में FIR दर्ज कराई. थानेदार रवि गुप्ता ने बताया कि पुलिस दुल्हन और उसके प्रेमी की तलाश कर रही है. पुलिस मोबाइल टॉवर लोकेशन की भी मदद ले रही है.
एक बार मायके से भी भाग गई थी
मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur News) के राहुल ने पुलिस को बताया कि दुल्हन शादी से पहले भी एक बार अपने प्रेमी सत्यम के साथ भाग चुकी थी. उसके मायके (नईहर) वालों ने उसे किसी तरह वापस लाकर उसकी शादी राहुल से करवाई थी. लेकिन वह सत्यम के संपर्क में रही. दुल्हन के भागने के बाद राहुल सत्यम के घर गया. वहां उसे पता चला कि सत्यम का पूरा परिवार घर छोड़कर भाग गया है. इसके बाद राहुल ने काजी मोहम्मदपुर थाने में FIR दर्ज कराई.