होममनोरंजनJaat Movie Review : Gadar 2 के बाद फिर से तहलका मचाएंगे...

Jaat Movie Review : Gadar 2 के बाद फिर से तहलका मचाएंगे सन्नी देवोल, अप्रैल 2025 में रिलीज होगी फिल्म ‘जाट’

गदर 2′ से तहलका मचाने वाले सनी देओल अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट आए हैं. उनकी फिल्म ‘जाट’ (Jaat Movie Review) का टीजर रिलीज हो गया है. इसमें सनी देओल एक बार फिर अपने उसी अवतार में नजर आए रहे हैं, जिसके लिए वह फैंस के बीच मशहूर हैं. यानी एक्शन अवतार. सनी देओल गुंडों को कभी डंबल से पीट रहे हैं तो कभी पूरा पंखा निकालकर ही उनपर कूद पड़ते हैं. ‘जाट’ में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह भी हैं.

Jaat के टीजर (Jaat Movie Review) की शुरुआत कुछ लोगों से होती है, जिन्हें किसी ने बुरी तरह पीटा और छत से लटका दिया. ये काम किसने किया पता नहीं. तभी कोई पूछता है कि कौन है ये और कहां से आया है? तेरे पीछे क्यों लगा है? फिर दूसरे आदमी की एंट्री होती है और वो बताता है- शाम के साए में वो आता है और रोशनी से पहले गायब हो जाता है. पता है, उन 12 घंटों में जितने मिनट होते हैं, उनसे ज्यादा हड्डियां वो तोड़ चुका है.’


ये भी पढ़ें..


 

मारधाड़ से लबालब है जाट

और फिर एंट्री होती है सनी देओल की, जिनका चेहरा धीरे-धीरे दिखाया जाता है. वह मार-धाड़ करते नजर आते हैं. फिर वह बोलते हैं- मैं जाट हूं. सिर कटने के बाद भी हथियार नहीं छोड़ता.

यहाँ देखिए जाट का टीजर 

जाट का टीजर देख फैंस बोले- रोंगटे खड़े हो गए

‘जाट’ का टीजर देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है और वो सनी देओल के मासी एक्शन अवतार के साथ-साथ डायलॉग की भी तारीफ कर रहे हैं. सबसे ज्यादा तारीफ इस डायलॉग की हो रही है कि मैं जाट हूं. सिर कटने के बाद भी हथियार नहीं छोड़ता. एक फैन ने लिखा है, ‘टीजर देखकर रोंगटे खड़े हो गए.’

सनी देओल को बताया देश का रियल एक्शन स्टार

एक यूजर का कमेंट है, सनी पाजी इंडिया के सबसे बड़े एक्शन हीरो हैं. कोई 8 पैक एब्स नहीं और नो कोई एक्रोबेटिक स्टंट, उनका एक्शन एकदम रियल और रॉ होता है.’ एक और कमेंट है, ‘मास का बाप, अपना जाट सनी पाजी. रणदीप हुड्डा भी कमाल हैं.’

अप्रैल 2025 में रिलीज होगी ‘जाट’

‘जाट’ (Jaat Movie Review) को तेलुगू फिल्मों के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म अप्रैल 2025 में रिलीज होगी. गोपीचंद मलिनेनी ‘वीर सिम्हा रेडी, क्रैक और डॉन सीनू जैसी फिल्में बना चुके हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News