बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर विवादित बयान दिया है. लालू यादव से जब नीतीश कुमार की ‘महिला संवाद यात्रा’ को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘आंख सेंकने जा रहे हैं, जाने दीजिए. वो सिर्फ आंख सेंकने जा रहे हैं. पहले आंख सेकेंगे अपना फिर सरकार बनाने की सोचेंगे.’
भाजपा ने लालू प्रसाद (Lalu Yadav) के इस बयान की कड़ी निंदा की है. भाजपा नेता प्रभाकर मिश्रा ने लालू यादव के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि लालू यादव ने ओछी टिप्पणी की है. उनकी पार्टी के लोग आंख सेंखने कहां कहां जाते थे, अगर इसका खुलासा हो जाये तो बहुत लोग नंगे हो जाएंगे. लालू ने बिहार की महिलाओं के साथ भद्दा मजाक किया है. लालू यादव कम से कम अपनी उम्र का ख्याल रखें.’
ये भी पढ़ें..
- Nitish Kumar News : नीतीश कुमार की कुर्सी पर अटकी सबकी नजर, जेडीयू के दो बड़े नेताओं में वर्चस्व की जंग शुरू
- 8th Pay Commission : 8वें वेतन आयोग लागू होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की लग जाएगी लौटरी, जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
महिला संवाद यात्रा निकालेंगे नीतीश कुमार
नीतीश कुमार बिहार में महिला संवाद यात्रा निकालने की घोषणा कर चुके हैं. नीतीश कैबिनेट ने महिला संवाद कार्यक्रम के आयोजन को मंजूरी दी है. इस यात्रा पर कुल 226 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी मिली है. राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए जो काम किए हैं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन पर राज्यभर की महिलाओं से संवाद करेंगे. साथ ही आने वाले चुनावों में महिला मतदाताओं का रुझान क्या है, यह भी समझने की कोशिश करेंगे. बिहार में 48 फीसदी वोटर महिलाएं हैं. राजनीति की भाषा में कहें तो महिला मतदाता नीतीश का सॉलिड वोट बैंक हैं. बिहार में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार दिसंबर में ही अपनी यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं.
विपक्ष कर रहा है इस यात्रा का विरोध
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संवाद यात्रा पर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. विपक्षी दल नेता तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने इस यात्रा पर सवाल उठाए हैं. तेजस्वी यादव ने इसे फिजूलखर्ची बताया है. मंगलवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी नीतीश कुमार पर तंज कसा है. विपक्ष का मानना है कि यह यात्रा सिर्फ दिखावा है. तेजस्वी यादव का कहना है कि सरकार को जनता के पैसों का सही इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने इस यात्रा को चुनावी स्टंट बताया है. उनका तर्क है कि सरकार को जनता की असली समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए, न कि दिखावटी यात्राओं पर पैसा बर्बाद करना चाहिए.