होमयोजनाLadli Behna Yojana : लाडली बहन योजना की 19वीं किस्त का इंतजार...

Ladli Behna Yojana : लाडली बहन योजना की 19वीं किस्त का इंतजार खत्म, इस दिन आएंगे खाते में पैसे

मध्य प्रदेश की लाखों महिलाओं को लाडली बहन योजना (Ladli Behna Yojana) की 17वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन अब यह इंतजार खत्म होने वाला है. जी हां! इस योजना की 17वीं किस्त की आज यानी 10 दिसंबर 2024 को ड्यू डेट है.

ऐसे में सरकार की ओर से कभी भी लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में धनराशि ट्रांसफर की जा सकती है. वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार 11 दिसंबर 2024 को एक जन-कल्याण पर्व योजना का शुभारंभ करने वाले हैं, इस दौरान लाडली बहन योजना की 17 वीं किस्त की राशि भी ट्रांसफर की जाएगी.

हर महीने 1250 रुपये की आर्थिक सहायता

लाडली बहन योजना (Ladli Behna Yojana) को मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए पिछले साल मई महीने लॉन्च किया था. इस योजना के तहत राज्य की पात्र महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की राशि उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती थी, लेकिन बीते साल अक्टूबर में हर महीने दी जाने वाली राशि में 250 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई, जिसके बाद हर महीने 1250 रुपये या साल में महिलाओं को 15,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह राशि लाभार्थियों के आधार लिंक डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) सिस्टम के तहत सीधे उनके खाते में भेजी जाती है.


ये भी पढ़ें..

केवल इन महिलाओं को मिलेगा फायदा

बता दें कि लाडली बहन योजना (Ladli Behna Yojana) का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए,जबकि अधिकत्तम उम्र 60 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए.इसके साथ ही मध्यप्रदेश का निवासी होने आवश्यक है. ध्यान दें कि इस योजना का लाभ केवल शादी-शुदा, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्त महिलाएं ही उठा सकती हैं. इसके अलावा, लाभार्थी की सालाना इनकम 2.5 लाख रुपये या उससे कम होनी चाहिए

इस दिन जारी होगी लाडली बहन योजना की 17वीं किस्त

मालूम हो लाडली बहन योजना (Ladli Behna Yojana) की पहली किस्त 7 जून 2023 को जारी की गई थी, जबकि नवंबर 2024 लाभार्थियों के खाते में 18 किस्तों का भुगतान किया जा चुका है. वहीं, लाडली बहन योजना (Ladli Behna Yojana) की 19 वीं किस्त 11 दिसंबर 2024 को जारी की जाएगी. अपडेट की प्रक्रिया लगातार जारी होने के कारण पोर्टल पर जानकारी दर्ज की जा रही है। वहीं विभाग भी समय समय पर इसकी जानकारी भी संबंधित महिलाओं को देता है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News