होमबाजार/भावToday Gold Rate : बुधवार को सोने चांदी के बाजार कैसा रहेगा,...

Today Gold Rate : बुधवार को सोने चांदी के बाजार कैसा रहेगा, जानें आज का 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव

दिसम्बर माह के दूसरे सप्ताह के बुधवार अर्थात 11 दिसम्बर को सोने के भाव मे मामूली तेजी (Today Gold Rate) देखी जा रही है और चांदी के वायदा बाजार भाव मे गिरावट देखी जा रही है. गोल्ड लगभग 389 रूपये तेज (Today Gold Rate)  होकर 78400 रूपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और चांदी 100 रूपये कमजोर होकर 95676 रूपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.

MCX पर गोल्ड सिल्वर की ताजा स्थिति

आज 5 फरवरी की वायदा डिलीवरी वाला गोल्ड (Today Gold Rate) 78400 प्रति 10 ग्राम पर ओपन हुआ और सुबह 10:13 बजे तक 115512 लाख के ग़ोल्ड के ऑर्डर बुक हो चुके हैं . साथ ही 4 अप्रैल वायदा डिलीवरी वाला सोना 79479 रूपये प्रति 10 ग्राम पर ओपन होकर खबर लिखे जाने तक 1282 लाट्स के गोल्ड का ट्रेड हो चुका था जिसकी कीमत 7944 लाख है.

ल्टी कमोडिटी बाजार में 5 मार्च वाली चांदी 95605 रूपये प्रति किलोग्राम पर ओपन हुई और 95676 के हाई पर ट्रेड कर रही है और 5 मई वाली चांदी 97331 रूपये प्रति किलोग्राम पर ओपन हुई और 97350 पर ट्रेड कर रही है.


ये भी पढ़ें..

इस रेट पर बंद हुआ था सोना

इससे पहले 10 दिसम्बर को MCX पर आखिरी कारोबारी सत्र में 5 फरवरी की डिलीवरी वाला गोल्ड 78338 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था जबकि 5 अप्रैल वायदा डिलीवरी वाला गोल्ड 78933 रूपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. पिछले ट्रेडिंग सेशन में 5 मार्च 2025 की वायदा चांदी 95525 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर क्लोज हुई है. साथ ही 5 मई 2025 की वायदा चांदी 97164 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर क्लोज हुई है.

भारत के प्रमुख शहरों में सोने के भाव

शहर 22 कैरेट सोने की कीमत (Rs/10g) 24 कैरेट सोने की कीमत (Rs/10g)
पुणे 72,060 78,610
दिल्ली 72,210 78,760
कोलकाता 72,060 78,610
जयपुर 72,210 78,760
पटना 72,110 78,660
लखनऊ 72,210 78,760
चेन्नई 72,060 78,610
भुवनेश्वर 72,060 78,610
हैदराबाद 72,060 78,610
अहमदाबाद 72,110 78,660
मुंबई 72,060 78,610
बेंगलुरु 72,060 78,610

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News