राज्य की महिलाओं को 1,000 रुपये मासिक मानदेय देने के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की शुरुआत की गई. जिसका पंजीकरण भी 10 दिसंबर से शुरू किया जा चुका है. यह योजना आम आदमी पार्टी के चुनावी वादों का हिस्सा मानी जा रही है.
दिल्ली विधानसभा के सदस्य जितेन्द्र सिंह तोमर ने सोशल मीडिया के जरिये इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “1000 रुपये वाली केजरीवाल जी की महिला सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन (Mukhyamantri mahila samman yojana) आज से शुरू, आ जाइए विधायक कार्यालय.”
ये भी पढ़ें..
- Ladli Behna Yojana : लाडली बहन योजना की 19वीं किस्त का इंतजार खत्म, इस दिन आएंगे खाते में पैसे
- Subhadra Yojana : सुभद्रा योजना से 80 लाख महिलाएं उठा चुकी है लाभ, मुख्यमंत्री ने जारी की तीसरे चरण की भी पहली किस्त
- PM Awas Yojana : पीएम आवास योजना में भूलकर भी ना करें ये गलतियां, नहीं तो योजना से मिलने वाली सब्सिडी हो जाएगी बंद
- Ladli Behan Scheme 6th installment : महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन जारी होगी लाडली बहिन योजना की 6वीं किस्त
- 8th Pay Commission : 8वें वेतन आयोग लागू होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की लग जाएगी लौटरी, जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
- PM Vishwakarma Yojana: अब बिना गारंटी इतने कम ब्याज पर मिलेगा 3 लाख का लोन, जानें क्या है पीएम की ये योजना
- Mudra Loan Scheme : मुद्रा योजना की लिमिट हुई दो गुनी, अब 10 लाख की जगह 20 लाख तक का मिलेगा लोन
अरविंद केजरीवाल ने दी थी जानकारी
इस योजना के बारे में नवंबर महीने में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना (Mukhyamantri mahila samman yojana) का रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू किया जाएगा. जिसके बाद महिलाओं के खाते में 1000 रुपये दिए जाएंगे.
दिल्ली के पूर्व सीएम ने यह भी कहा था कि इस योजना का लाभ लेने के लिए एक महत्वपूर्ण शर्त का पालन करना होगा. वह यह है कि महिलाएं राज्य की पंजीकृत मतदाता हो, यदि महिला नहीं है और दिल्ली में रह रही है तो वे अपने इलाके के विधायक से इसके लिए मदद ले सकते हैं.
दिल्ली की मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लिए पात्रता
- महिलाएं दिल्ली की आधिकारिक वोटर होनी चाहिए.
- महिलाओं की सालाना आय 2.50 लाख रुपये तक या उससे कम होनी चाहिए.
- सालाना 2.50 लाख से कम होनी चाहिए आय
- महिलाओं की उम्र 18 साल से अधिक और 60 साल से कम होनी चाहिए. इससे अधिक उम्र की महिलाओं को पहले ही दिल्ली सरकार कई पेंशन योजनाओं का लाभ दे रही है.
- यदि महिला के नाम पर कोई भी चार पहिया वाहन है तो वह योजना के लिए पात्र नहीं मानी जाएगी.
- दिल्ली की मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पहचान प्रमाण पत्र – वोटर आईडी,
- आधार कार्ड,
- आवास प्रमाण पत्र,
- आय प्रमाण पत्र..आदि.
कैसे होगा रजिस्ट्रेशन
दिल्ली की जो भी महिलाएं मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के अंतर्गत पंजीकरण करना चाहती है वे अपने जरूरी दस्तावेज लेकर विधायक कार्यालय जा सकती है. जहां रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है.