बिहार पुलिस और गृह विभाग के तहत 25,000 से अधिक पदों पर भर्ती (Bihar Police New Vacancy) की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. राज्य सरकार द्वारा आयोजित बैठक में यह तय किया गया कि ये भर्ती प्रक्रिया विभिन्न विभागों में की जाएगी, जिसमें 30,000 रिक्त पदों में से 25,000 पदों पर सीधी नियुक्ति की जाएगी.
इस बैठक की अध्यक्षता बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा करेंगे, जिसमें पदों की संख्या और भर्ती प्रक्रिया की चर्चा की जाएगी. गृह विभाग ने इस बैठक के लिए रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें सभी रिक्त पदों और उनकी भर्ती प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी गई है.
ये भी पढ़ें..
- BPSC 70th Prelims : BPSC पेपर लीक का आरोप लगाकर पटना में अभ्यर्थियों का हंगामा
- Gya Top News : बिहार में 70 हजार रुपये घूस लेते BDO को निगरानी ने दबोचा, फरवरी में होने वाली थी शादी
- Bihar Police Exam Setting : सिपाही भर्ती के लिए 7 लाख में हुई थी सेटिंग, तीन संदिग्धों ने बताया दरोगा जी का नाम
21,000 सिपाही पदों की भर्ती के अलावा अन्य भर्ती
बिहार पुलिस में 21,000 से ज्यादा सिपाही पदों की भर्ती (Bihar Police New Vacancy) प्रक्रिया पहले से चल रही है. इसमें लिखित परीक्षा आयोजित की जा चुकी है और अब शारीरिक परीक्षा की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके बाद 1,806 अवर निरीक्षक (योग्यता आधारित) के पदों की भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग को इस प्रक्रिया को लेकर ताजा जानकारी दी है.
विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की संख्या
- चालक सिपाही: 4,301 पद
- आयकर निरीक्षक: 305 पद
- चौकीदार आरक्षी शाखा: 10,838 पद
- बिहार पुलिस क्षेत्रीय निम्नवर्गीय लिपिक: 61 पद
- विशिष्ट परिचारी: 979 पद
- बिहार पुलिस रेडियो: दारोगा (तकनीकी) के 42 में से 22 पद
- सिपाही (प्रचालक): 933 पद
- सिपाही (तकनीकी): 33 पद
इस भर्ती प्रक्रिया से बिहार पुलिस विभाग के कर्मचारियों की कमी को पूरा किया जाएगा और यह राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत करेगा. भर्ती से जुड़ी और अधिक जानकारी जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी.