बिहार के नए डीजीपी विनय कुमार (New DGP Vinay Kumar) बने है इसे पहले आलोक राज थे जिनका कार्यकाल 105 दिनों का ही था. नए डीजीपी विनय कुमार ने पदभार संभाल लिया है. उन्होंने कहा कि सुशासन को स्थापित करना पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि अब सारे पुलिस पदाधिकारी सड़क पर नजर आएंगे. पूरी विजिबिलिटी होगी. जनता से अपेक्षा है कि पुलिस का सहयोग करें. अपराधियों की संपत्ति जब्त करने का अधिकार नए कानून के तहत अब पुलिस के पास भी है.
बिहार के सभी थानेदारों को टास्क दिया जाएगा
नए डीजीपी विनय कुमार (New DGP Vinay Kumar) प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बिहार के सभी थानेदारों को टास्क दिया जाएगा. जिन लोगों ने अपराध के जरिए संपत्ति अर्जित की है, 10 दिनों में ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पहले उनसे संपत्ति का ब्योरा मांगा जाएगा. संतोषजनक जवाब नहीं देने पर संपत्ति जब्त कर ली जाएगी. इसे रूटीन वर्क में शामिल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें..
- Bihar Police New Vacancy 2024 : बिहार पुलिस में होगी 25,000 से अधिक पदों पर भर्ती, यहाँ जानें पूरी डिटेल
- BPSC 70th Prelims : BPSC पेपर लीक का आरोप लगाकर पटना में अभ्यर्थियों का हंगामा
बिहार पुलिस ने अव्वल प्रदर्शन किया
वहीं, पद छोड़ने से पहले कार्यवाहक डीजीपी आलोक राज ने मुख्यालय से लेकर जिला स्तर के पुलिस पदाधिकारियों को बेहतर कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान वो सारे काम हुए जो बिहार में अब तक नहीं हुए. सारण कांड में आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट से 50 दिनों में सजा दिलाने का काम हुआ. STF सख्ती से कार्रवाई कर रही है। सबमें बिहार पुलिस ने अव्वल प्रदर्शन किया है.
मुझे किसी बात का मलाल नहीं
अपने 105 दिनों के कार्यकाल को लेकर आलोक राज ने कहा कि मुझे किसी बात का कोई मलाल नहीं है. मुझे कम समय मिला, इस पर भी मेरी ओर से कोई टिपण्णी नहीं है. मैं शुक्रगुजार हूं बिहार सरकार का जिसने मुझे कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर काम करने का मौका दिया.