केंद्र सरकार ने मंगलवार शाम को 3 राज्यों में नए राज्यपाल (Bihar New Governor) नियुक्ति किए, जबकि दो राज्यों में राज्यपालों की अदला-बदली की. पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल और पूर्व सेना प्रमुख वी के सिंह को मिजोरम का नया गवर्नर बनाया गया है. इसके अलावा डॉ. हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया है.
उधर बिहार और केरल के राज्यपालों की अदल-बदली की गई. केरल के मौजूदा राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का और बिहार के मौजूदा राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को केरल भेजा गया है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार देर शाम केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार के नए राज्यपाल (Bihar New Governor) के पद पर नियुक्त किया. खान 2019 से 2024 तक केरल के राज्यपाल के पद पर काम कर चुके हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार देर शाम केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार के नए राज्यपाल के पद पर नियुक्त किया है.
ये भी पढ़ें..
- NIOS D.El.Ed शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, 18 महीने का कोर्स भर्ती को सुप्रीम कोर्ट ने बताया मान्य
- BPSC 70th Paper Cancel : BPSC 70वीं परीक्षा को लेकर आयोग का बड़ा फैसला, बवाल के बाद इस केंद्र की परीक्षा हुई रद्द
मणिपुर के नए राज्यपाल
पूर्व गृह सचिव अजय कुमार को मणिपुर का राज्यपाल बनाया गया हैं. अजय कुमार भल्ला का जन्म- 26 नवंबर, 1960 पूर्व गृह सचिव केंद्र सरकार ने गृह सचिव पद पर चार बार सेवा विस्तार दिया मेघालय काडर के 1984 बैच के रिटायर्ड IAS ऑफिसर, दिल्ली विश्वविद्यालय से बॉटनी में MSC, क्वींसलैंड विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया से MBA किये है.
मिजोरम का नया गवर्नर
पूर्व सेना प्रमुख वी के सिंह को मिजोरम का नया गवर्नर बनाया गया है. इनका पूरा विवरण :- जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह • पूर्व थल सेनाध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री • 1970 में राजपूत रजिमेंट की दूसरी बटालियन में कमीशन हुए • करीब 42 साल सेना में रहे • परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित • 1971 बांग्लादेश मुक्ति युद्ध में भाग लिया • 1987 में शांति सेना के हिस्से के रूप में श्रीलंका में LTTE के खिलाफ लड़े.
बिहार के नए राज्यपाल
आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल बनाया गया है. आरिफ मोहम्मद खान • पूर्व केंद्रीय मंत्री 2019 से अब-तक केरल के राज्यपाल रहे • शाहबानो केस में राजीव गांधी सरकार के रुख से नाराज होकर मंत्री पद से इस्तीफा दिया था, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड खत्म करने के हिमायती, 2010 की बेस्टसेलर बुक टेक्स्ट एंड कॉन्टेक्स्टः कुरान एंड कंटेम्पररी चैलेंजेस के लेखक भी रहे है.