देश के अलग अलग हिस्सों में बर्फबारी और बारिश होने से कई राज्यों में ठिठुरन बढ़ गई है. सोमवार से पटना समेत बिहार (Bihar Weather) के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर चलेगी. नए साल में प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. अगले तीन दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 1 जनवरी 2025 से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। इसके बाद एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ 3 जनवरी 2025 से पश्चिमी हिमालय को प्रभावित कर सकता है. इसकी वजह से 1 जनवरी से तापमान में गिरावट दर्ज होने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान भी 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
राज्य में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी
बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग ने शीतलहर (Bihar Weather) को लेकर अलर्ट जारी किया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर्स (0612-2294204/05, 1070) भी जारी किया है.
ये भी पढ़ें..
- Bihar IPS Transfer : बिहार में बड़े पैमाने पर IAS, IPS का हुआ ट्रांसफर, अवकाश कुमार बने पटना के नए एसएसपी
- Bihar Political Crisis : बिहार की राजनीति में बड़े उलटफेर के संकेत, CM की चुप्पी से गहराया सस्पेंस
आज कहा होगी बारिश
बिहार के किसी भी जिले में आज बारिश होने की संभावना नहीं है. सभी जिलों में मौसम (Bihar Weather) शुष्क बना रहेगा. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, आज पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में बादल छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा दरभंगा, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, कटिहार और भागलपुर जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा.
इस वजह से बदला बिहार का मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव उत्तर पश्चिमी भारत पर पड़ेगा. साथ ही पूर्वी बांग्लादेश और उत्तरी पंजाब के पास एक चक्रवाती परिसंचरण भी बना हुआ है. पूर्वी और पश्चिमी हवाओं के निचले वायुमंडल में मिलने से बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.
अगले 3 दिन में कैसा रहेगा मौसम 29 दिसंबर
रविवार से दक्षिण भारत को छोड़कर लगभग देश में मौसम साफ रहेगा. पहाड़ों पर बर्फबारी रुकेगी. बिहार, झारखंड का मौसम भी शुष्क हो जाएगा. उत्तर भारत में शीतलहर चलेगी। कोहरा भी छाया रहेगा.
30 दिसंबर: सोमवार को झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ में बारिश होने का अनुमान है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और यूपी के कुछ हिस्सों में पाला पड़ेगा. राजस्थान के कुछ इलाकों में पारा शून्य से नीचे जा सकता है.
31 दिसंबर: ताजा बर्फबारी नहीं होगी, लेकिन अभी गिरी बर्फ ही कम तापमान के चलते नहीं पिघलेगी और अगले चार-पांच दिन तक बनी रहेगी. बिहार, यूपी, छत्तीसगढ़, मप्र, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात में तापमान गिरेगा.