होममौसमBihar Weather : बिहार के इन जिलों में बारिश से बढ़ेगी ठिठुरन,...

Bihar Weather : बिहार के इन जिलों में बारिश से बढ़ेगी ठिठुरन, जानें किन जिलों में बरसेंगे बदरा

पश्चिमी विक्षोभ और अन्य मौसमी दशाओं की वजह से बिहार में आज और कल बारिश होगी. मौसम विभाग (Bihar Weather) के अनुसार 28 और 29 दिसंबर को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. वहीं 29 दिसंबर से बिहार के अधिकतर क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. हालांकि अगले तीन-चार दिन तापमान में कोई खास बदलाव होने के आसार नहीं है.

मौसम विभाग (Bihar Weather) के अनुसार आज बिहार के 24 जिलों में बारिश की संभावना है. इसके अगले 48 घंटों के दौरान राज्य में रात के तापमान में परिवर्तन होने की संभावना है.

इन जिलों में होगी बारिश 

मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के 24 जिलों में बारिश की संभावना है. इनमें गया, नालंदा, शेखपुरा, पटना, भागलपुर, बांका, सारण, गोपालगंज, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, बक्सर, रोहतास, भोजपुर, भभुआ, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल, पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सिवान के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.


ये भी पढ़ें..


बिहार के इन जिलों में छाए रहेगा घना कोहरा

मौसम विभाग (Bihar Weather) के अनुसार राज्य में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम गति की पछुआ हवा चलने का संभावना है. वहीं राज्य में शनिवार को न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. अगले 24 घंटे में दरभंगा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, कटिहार और भागलपुर जिलों के आसपास में देर रात एवं सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है.

पटना मौसम केंद्र से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में शनिवार को सर्वाधिक उच्चतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस पूर्णिया जिला के भवानीपुर प्रखंड में दर्ज किया गया है. वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में दर्ज न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन प्रखंड में दर्ज किया गया है.

अगले दो दिनों तक तापमान में वृद्धि की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान राज्य में रात के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. अगले दो दिनों के दौरान राज्य के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में दर्ज अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस मुंगेर जिला के संग्रामपुर प्रखंड में दर्ज किया गया है. वहीं पिछले 24 घंटों में दर्ज न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन प्रखंड एवं पश्चिम चंपारण जिला के मैनातांड़ प्रखंड में दर्ज किया गया है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News