बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को पुन: आयोजित (BPSC Re-Exam) कराने की मांग को आयोग ने खारिज कर दिया है. बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
इस घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए बीपीएससी के सचिव सत्यप्रकाश शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो इसके लिए पुलिस को किसी भी तरह की कार्यवाई की छूट है. आयोग का विधि व्यवस्था से कोई लेना देना नहीं है. वहीं, इस दौरान उन्होंने कहा कि आयोग किसी भी तरह का री-एग्जाम करवाने नहीं जा रहा है.
ये भी पढ़ें..
- Bihar IPS Transfer : बिहार में बड़े पैमाने पर IAS, IPS का हुआ ट्रांसफर, अवकाश कुमार बने पटना के नए एसएसपी
- BPSC Prelims Exam : बीपीएससी ने री-एग्जाम को लकेर दिया बड़ा अपडेट, किसी भी सूरत में प्रारंभिक परीक्षा रद्द नहीं होगी
किसी भी हाल में नहीं होगा री-एग्जाम: सत्यप्रकाश शर्मा
मीडिया से बात करते हुए बीपीएससी के सचिव सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने किसी भी तरह का पेपर लीक होने का सबूत नहीं दिया है. परीक्षा के दौरान पूरे प्रदेश से कही भी पेपर लीक की कोई खबर सामने नहीं आई. सिर्फ बापू परीक्षा केंद्र से गड़बड़ी की आशंका थी, जिसके बाद आयोग ने तुरंत एक्शन लेते हुए वहां का परीक्षा कैंसिल कर दिया और 4 जनवरी को पुन: परीक्षा (BPSC Re-Exam) लेने का ऐलान किया.
मेंस की तैयारी करे अभ्यर्थी
बता दें कि दो दिन पहले मीडिया से बात करते हुए आयोग के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने भी यही कहा था कि किसी भी हाल मेंं प्रारंभिक परीक्षा रद्द नहीं होगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा मेंस की परीक्षा अप्रैल महीने में आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी में जुट जाए.