मेलबर्न में हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हरा दिया. जीत के बाद ट्रेविश हेड (Travis Head’s obscene act) चर्चा में हैं. वही भारतीय टीम को 13 साल बाद पराजय का सामना करना पड़ा है. टीम ने आखिरी सेशन में 7 विकेट 20.3 ओवरों में गंवा दिए. 340 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 155 पर सिमट गई.
सोमवार को कई रिकॉर्ड्स बनें. साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया (SENA) देशों में बुमराह सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. 2024 में जायसवाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं.
ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविश हेड की अश्लील हरकत
वही इस बीच ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविश हेड (Travis Head’s obscene act) की एक अश्लील हरकत कैमरे में कैद हो गई. जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने ट्रैविस हेड के अश्लील इशारे का बचाव किया है. कप्तान कमिंस हेड को सिर्फ इसलिए बॉलिंग कराने लाए थे क्योंकि उनके बाकी गेंदबाज थक चुके थे.
हेड ने इस मौके पर पंत का बड़ा विकेट लिया और टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया. भारत ने यहां से अगले 21 ओवर में ही बाकी 6 विकेट गंवा दिए और टीम हार गई. ट्रैविस हेड (Travis Head’s obscene act) पंत का बड़ा विकेट लेते ही अपने दोनों हाथों से अश्लील इशारा करते नजर आए. जिसे ब्रॉडकास्टर्स ने भी कुछ देर दिखाया. सेलिब्रेशन के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने हेड की आलोचना की और उनके इशारे को अश्लील बताया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी मीडियाकर्मियों ने उनके सेलिब्रेशन पर सवाल उठाए.
ये भी पढ़ें..
- Sri lanka Tour T20 Series : सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 मैच खेलेगी टीम इंडिया, हेड कोच गौतम गंभीर ने किया समर्थन
- Virat Kohli Birthday: क्या 35वें बर्थडे पर 50 का आकड़ा पार कर पाएगे विराट कोहली, पुराने बर्थडे आकड़े बहुत ख़राब रहे हैं
- Samsung Galaxy S25 सीरीज में क्या होगी खासियत ? S24 की तुलना में मिल सकते हैं ये नए फीचर्स
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने हेड का किया बचाव
मैच खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि उन्होंने हेड (Travis Head’s obscene act) का सेलिब्रेशन नहीं देखा। कमिंस को जब सेलिब्रेशन दिखाया गया, तब उन्होंने कहा कि हेड ने लायन को चिढ़ाने के लिए ऐसा किया. दरअसल, हेड अपनी उंगली को बर्फ के पानी में डालकर ठंडा करने का इशारा कर रहे थे. कमिंस ने कहा, ब्रिस्बेन टेस्ट में भी लायन को बहुत देर तक कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन हेड को विकेट मिल गया.
इसके बाद हेड ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, उन्होंने ठंडे पानी की बोतल उठाई और उसमें उंगली डालकर लायन को चिढ़ाया था. हेड का मानना है कि विकेट लेने के बाद उनकी उंगली गर्म हो जाती है. हालांकि पैट कमिंस के इस बयान से लोग असहमत हैं.
खेल से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी
- रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर ऐसे भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने एक सीजन में 5 या उससे ज्यादा मैच हारे हैं. 2024-25 में रोहित और 1999-2000 में सचिन ने सीजन में 5-5 मैच हारे हैं.
- 2024 में 6 बार भारत टेस्ट की एक पारी में 160 या उससे कम रन पर आउट हुई है, जो 1952 और 1959 के बाद एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक है.
- मेलबर्न स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच के पांचों दिन मिलाकर 3 लाख 73 हजार 691 दर्शकों की मौजूदगी दर्ज की गई। जो अब तक इस मैदान के लिए सबसे ज्यादा है. इससे पहले 1937 में 3 लाख 50 हजार 534 लोग मैच देखने आए थे.
- जसप्रीत बुमराह एकमात्र भारतीय गेंदबाज है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक मैच में 9 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. उन्होंने तीन बार- 2024 मेलबर्न, ब्रिस्बेन में और 2018 में मेलबर्न में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.
- यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया में किसी मैच की दोनों इनिंग में 50+ स्कोर बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज है. उन्होंने पहली इनिंग में 82 और दूसरी इनिंग में 84 रन की पारी खेली. आबिद अली, वीरेंद्र सहवाग और मुरली विजय उनसे पहले ऐसा कर चुके हैं। जायसवाल इस साल 12 अर्धशतक लगा चुके हैं.
- विराट कोहली के लिए 2024 का साल खराब बीता है. उन्होंने टेस्ट में 24.52 के औसत से, वनडे में 19.33 और टी-20 में 18 की औसत से रन बनाए हैं. तीनों फॉर्मेट मिलाकर ओवरऑल उनका औसत 21.83 का रहा है.