होमबाजार/भावGold Price Rate​ : 24 कैरेट सोने के भाव में आई तेजी,...

Gold Price Rate​ : 24 कैरेट सोने के भाव में आई तेजी, खरीदने से पहले यहाँ देंखे आज के सोने का ताजा भाव

सोने-चांदी के दाम (Gold Price Rate) में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 425 रुपए बढ़कर 77,504 रुपए पर बंद हुआ. कल यानी गुरुवार को सोने की कीमत 77,079 रुपए प्रति दस ग्राम थी.

वहीं, चांदी का भाव आज 954 रुपए बढ़कर 88,121 रुपए पर पहुंच गया. कल चांदी 87,167 रुपए प्रति किलोग्राम थी. पिछले साल 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए और 30 अक्टूबर को सोने ने 79,681 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था.

सोने का भाव 20.22% बढ़ा

बीते साल यानी 1 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2024 के बीच सोने का भाव (Gold Price Rate) 20.22% बढ़ा. 1 जनवरी 2024 को 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 63,352 रुपए थी, जो सालभर में 12,810 रुपए बढ़कर 76,162 रुपए पर पहुंच गई. वहीं, 1 जनवरी को एक किलो चांदी 73,395 रुपए में बिक रही थी, जिसकी कीमत 12,622 रुपए बढ़कर साल के आखिरी दिन 86,017 रुपए पर पहुंच गई. एक साल में चांदी का भाव 17.19% बढ़ा.

ब्याज दरों में कटौती से सोने पर दबाव

करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार, हाल ही में अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट (0.25%) की कटौती की है. इस कटौती से बीते कुछ दिनों से सोने-चांदी पर दबाव देखने को मिल रहा है. हालांकि, आने वाले दिनों में सोने-चांदी में फिर से बढ़त देखने को मिल सकती है. अगले एक साल यानी 2025 में सोना 82 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. वहीं चांदी भी 95 हजार रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है.


ये भी पढ़ें..

सोना खरीदते समय हॉलमार्क से जांचे शुद्धता

सोना खरीदना काफी महंगा सौदा है ऐसे में खरीदते वक्त क्वॉलिटी से कोई समझौता नहीं होना चाहिए. इसकी जांच के लिए हॉलमार्क देखना जरूरी है. हॉलमार्क सरकारी गारंटी जिसका निर्धारण ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) करती है.

4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमत

  • दिल्ली : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 72,750 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79,350 रुपए है.
  • मुंबई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 72,600 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79,200 रुपए है.
  • कोलकाता : 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 72,600 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 79,200 रुपए है.
  • चेन्नई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 72,600 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79,200 रुपए है.
  • भोपाल : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 72,650 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79,250 रुपए है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News