होममौसमBihar Weather : बिहार के कई जिलों में लुढ़का पारा तो कही...

Bihar Weather : बिहार के कई जिलों में लुढ़का पारा तो कही बढ़ी कनकनी, जाने कल का मौसम कैसा रहेगा

बिहार में कल का मौसम (Bihar Weather) कैसा रहेगा (Bihar Me Kal Ka Mausam), इसकी जानकारी आ गयी है. नये साल के आगमन के साथ ही बिहार में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है.

बीते तीन दिनों से कई जिलों में कनकनी बढ़ी है और हाड़ कंपाने वाली ठंड का सामना करना पड़ रहा है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर बिहार में भी दिखने लगा है. पछुआ हवा की वजह से ठंड में बढ़ोतरी हुई है. गुरुवार को भागलपुर, बांका और सुपौल समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान 4 और 5 डिग्री के करीब तक पहुंच गया. शुक्रवार की सुबह प्रदेश में (Bihar Mausam) सबसे कम तापमान बांका का रहा. मौसम विभाग ने कुछ जिलों में कोल्ड-डे को लेकर अलर्ट किया है. कोसी-सीमांचल क्षेत्र के भी कई जिले इसमें शामिल हैं.

कल का मौसम कैसा रहेगा

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, बिहार के दो दर्जन से अधिक जिलों में शुक्रवार को भी शीत दिवस के हालात दिखे. जिसे लेकर अलर्ट किया गया था. शनिवार की सुबह तक कोसी-सीमांचल क्षेत्र के तमाम जिलों के लिए भी ये चेतावनी जारी हुई है. इसमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज भी शामिल हैं. वहीं शनिवार की सुबह भी कोल्ड डे का असर दिख सकता है. शनिवार की सुबह भी इन सभी जिलों के लिए शीत दिवस की चेतावनी जारी की गयी है. हालांकि आने वाने दिनों में प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा.


ये भी पढ़ें..

बिहार में ठंड की मार रहेगी जारी

कोसी-सीमांचल के इलाकों में दिन और रात के पारे में गिरावट दर्ज हो रही है. बीते तीन दिनों से मौसम का कहर देखने को मिल रहा है. बर्फीली हवा के प्रभाव से गलन वाली ठंड महसूस की जा रही है. पूर्णिया में एक स्कूल में खाना बनाने वाली रसोइया की मौत ठंड लगने से हो गयी. इधर, ठंड में लोगों का सड़क पर निकलना भी मुश्किल हो गया है. सड़क किनारे लोग अलाव तापते दिखते हैं. लोगों को इस ठंड में सुरक्षित रहने की सलाह दी गयी है. मौसम मामलों के जानकारों के अनुसार, अगले सप्ताह तक शीतलहर भी चल सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शीतलहर के हालात बनेंगे.

आज कितना रहा आपके जिले का न्यूनतम तापमान

शुक्रवार की सुबह बांका जिले का तापमान (Bihar Weather) सबसे कम रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री दर्ज किया गया. भागलपुर में 8 डिग्री तो सुपौल में 10 डिग्री पारा रहा. अररिया में 10.2 डिग्री, जमुई में 6.3 डिग्री, किशनगंज में 9.5 डिग्री, मुंगेर में 9.4 डिग्री, पूर्णिया में 9.3 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. बिहार के केवल आधा दर्जन जिलों का न्यूनतम तापमान सुबह में 10 डिग्री से अधिक रहा.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News