होमताजा खबरBPSC 70वीं PT Result : BPSC 70वीं PT का रिजल्ट जनवरी में...

BPSC 70वीं PT Result : BPSC 70वीं PT का रिजल्ट जनवरी में होगा जारी, 22 सेंटर्स पर अभ्यर्थी दे रहे हैं री एग्जाम

पटना में बापू सेंटर पर 13 दिसंबर को हंगामे के बाद रद्द हुई BPSC 70वीं PT का Result आज ली जा रही है. इसके लिए शहर में 22 सेंटर बनाए गए हैं. एक ही शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक परीक्षा ली जा रही है. सुबह 9.30 बजे से एंट्री शुरू हु.

इस बीच लोक सेवा आयोग के चेयरमैन परमार रवि मनु भाई ने बताया है कि BPSC 70वीं PT Result जनवरी के अंतिम हफ्ते में जारी हो सकता है. उसके बाद अप्रैल में मेन्स की परीक्षा होगी. वहीं री एग्जाम के बीच सेंटर पर पहुंचे डीएम चंद्रशेखर ने कहा है कि ‘री एग्जाम के बाद प्रशांत किशोर पर एक्शन लिया जाएगा. वो पब्लिक प्लेस पर धरना नहीं दे सकते हैं. इस पर कोर्ट ने रोक लगा रखी है.


ये भी पढ़ें..

आयोग ने माना था गड़बड़ी हुई

  1. 30 दिसंबर 2024 को छात्रों का एक डेलिगेशन मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मिले थे. उनकी ओर से पांच मांगों को रखा गया था.
  2. परीक्षा 13 दिसंबर को हुई थी. कैंडिडेट्स ने कहा था कि बापू सेंटर पर हुई परीक्षा का पेपर दिन में ही लीक हो गया था. आयोग ने भी गड़बड़ी मानी थी और दोबारा परीक्षा करवाने की बात कही थी. उसी दिन विरोध प्रदर्शन कर रहे एक कैंडिडेट को पटना कलेक्टर डॉ चंद्रशेखर सिंह ने थप्पड़ मार दिया था.

करीब 15 दिन से गर्दनीबाग में अभ्यर्थी पूरे एग्जाम के कैंसिल करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. दूसरी ओर जनसुराज के संस्थापक गुरुवार शाम 5 बजे से गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के नीचे आमरण अनशन पर बैठे हैं.

परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभी प्रदर्शन जारी

BPSC की प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को बिहार के 912 सेंटरों पर हुई थी. पटना के बापू परीक्षा परिसर में अभ्यर्थियों ने धांधली का आरोप लगाया था. इसके बाद बापू परीक्षा सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. आयोग ने 4 जनवरी को एक सेंटर पर फिर से एग्जाम लेने का नोटिफिकेशन निकाला. अभ्यर्थी लगातार मांग कर रहे हैं कि BPSC प्रारंभिक परीक्षा फिर से हो. इसको लेकर अभ्यर्थी अभी भी गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News