होममौसमBihar Weather News : घने कोहरे के चपेट में बिहार, दर्जनो ट्रेन...

Bihar Weather News : घने कोहरे के चपेट में बिहार, दर्जनो ट्रेन की रफ्तार हुई धीमी, जाने अपने जिले का हाल

देश के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी (Bihar Weather) का असर बिहार में भी दिख रहा है. पिछले 4 दिनों से प्रदेश में ठंड बढ़ गई है. ठंड की वजह से पटना में 2 लोगों की मौत हो गई. इनमें एक की पहचान नौबतपुर के पुरुषोत्तमपुर मोहल्ले में बतरनी देवी (63) के रूप में हुई है. जबकि एक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.

मौसम विभाग (Bihar Weather) के मुताबिक, अगले 3 घंटों में अरवल, औरंगाबाद, बेगुसराय, भोजपुर, बक्सर, गया, जहानाबाद, कैमूर (भभुआ), नालंदा, नवादा, पटना, रोहतास, शेखपुरा में कई जगहों पर घना कोहरा छाने की संभावना है.


ये भी पढ़ें..

कोहरे की (Bihar Weather) वजह से पटना एयरपोर्ट पर 100 मीटर से कम विजिबिलिटी हाेने की वजह से विमानों के ऑपरेशन पर असर पड़ा रहा है. शनिवार काे दिल्ली की तीन, मुंबई और बेंगलुरु की एक-एक जोड़ी फ्लाइट्स को कैंसिल हो गई. वहीं, राजधानी समेत 14 ट्रेनें लेट चल रही हैं.

कोहरे की वजह से 14 ट्रेनें लेट

  1. तेजस राजधानी एक्सप्रेस (12310) 11 घंटे लेट
  2. हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस (12306) 13 घंटे लेट
  3. ब्रह्मपुत्र मेल (15657) 7 घंटे लेट
  4. बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस (22843) 6 घंटे लेट
  5. मगध एक्सप्रेस (20802) 6 घंटे लेट
  6. आनंद विहार-पटना (03256) 8 घंटे लेट
  7. गरीब रथ (22405) 4 घंटे लेट
  8. कोटा-पटना एक्सप्रेस (13238) 2 घंटे लेट
  9. कुंभ एक्सप्रेस (12370) 2 घंटे लेट
  10. पंजाब मेल (13006) 1 घंटा लेट
  11. भागलपुर आनंद विहार (12368) 1 घंटा लेट
  12. मगध एक्सप्रेस (20801) 40 मिनट लेट
  13. राजगीर- पटना (3249) 30 मिनट लेट
  14. टाटानगर-पटना एक्सप्रेस (18183) 30 मिनट लेट

मौसम विभाग ने 7 जिलों में कोहरे को लेकर ऑरेंज और 31 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पिछले 24 घंटे में बांका सबसे ठंडा जिला रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि

वहीं, नौबतपुर के पुरुषोत्तमपुर मोहल्ले में बतरनी देवी (63) की मौत ठंड लगने से हो गई. शनिवार को पटना का अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News