होमताजा खबरSchool Closed in Patna : ठंड को लेकर DM ने जारी किया...

School Closed in Patna : ठंड को लेकर DM ने जारी किया आदेश, 11 जनवरी तक स्कूल बंद

बिहार में बढ़ते ठंड को देखते हुए राजधानी पटना (School Closed in Patna) में 8वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. 8वीं कक्षा के ऊपर की सभी कक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक संचालित होंगी. जिला प्रशासन ने आगामी 11 जनवरी तक 8वीं तक की सभी कक्षाएं बंद रखने का निर्देश दिया है.

वही देश के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी (Bihar Weather) का असर बिहार में भी दिख रहा है. पिछले 4 दिनों से प्रदेश में ठंड बढ़ गई है. ठंड की वजह से पटना में 2 लोगों की मौत हो गई. इनमें एक की पहचान नौबतपुर के पुरुषोत्तमपुर मोहल्ले में बतरनी देवी (63) के रूप में हुई है. जबकि एक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.

6 जनवरी से 11 जनवरी तक स्कूल बंद

ठंड को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से जारी आदेश आदेश के मुताबिक, पटना जिला (School Closed in Patna) के सभी निजी, सरकारी स्कूलों में 8वीं क्लास तक की सभी कक्षाएं बंद रहेंगी. 6 जनवरी से 11 जनवरी तक के लिए यह आदेश जारी किया गया है. वहीं 8वीं कक्षा से ऊप के क्लास सुबह 9 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक संचालित किए जाएंगे. वहीं बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियां पहले की तरह जारी रहेंगी. यह आदेश 11 जनवरी 2025 तक प्रभावी रहेगा.

मौसम विभाग (Bihar Weather) के मुताबिक, अगले 3 घंटों में अरवल, औरंगाबाद, बेगुसराय, भोजपुर, बक्सर, गया, जहानाबाद, कैमूर (भभुआ), नालंदा, नवादा, पटना, रोहतास, शेखपुरा में कई जगहों पर घना कोहरा छाने की संभावना है.


ये भी पढ़ें..

31 जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 7 जिलों में कोहरे को लेकर ऑरेंज और 31 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पिछले 24 घंटे में बांका सबसे ठंडा जिला रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि

कोहरे की (Bihar Weather) वजह से पटना एयरपोर्ट पर 100 मीटर से कम विजिबिलिटी हाेने की वजह से विमानों के ऑपरेशन पर असर पड़ा रहा है. शनिवार काे दिल्ली की तीन, मुंबई और बेंगलुरु की एक-एक जोड़ी फ्लाइट्स को कैंसिल हो गई. वहीं, राजधानी समेत 14 ट्रेनें लेट चल रही हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News