बिहार का (Bihar Weather) पूरा हिस्सा इन दिनों भीषण कोहरे के चपेट में है. पिछले 4 दिनों से प्रदेश में ठंड बढ़ गई है. अगले 48 घंटे तक कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 2 दिन बाद न्यूनतम तापमान में और गिरावट होगी और शीतलहर चलेगी.
मैसम विज्ञान केंद्र ने पटना, मोतिहारी, सीवान,सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, वाल्मीकिनगर, सहरसा, सीतामढ़ी, नालंदा, नवादा और गया में कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें..
- Khesari Lal Yadav News : बिहार की राजनीति में खेसारी लाल ने मारी एंट्री, RJD से लड़ेंगे बिहार विधानसभा का चुनाव
- School Closed in Patna : ठंड को लेकर DM ने जारी किया आदेश, 11 जनवरी तक स्कूल बंद
- Bihar Weather News : घने कोहरे के चपेट में बिहार, दर्जनो ट्रेन की रफ्तार हुई धीमी, जाने अपने जिले का हाल
बढ़ती ठंड को लेकर स्कूल बंद
मौसम विज्ञान (Bihar Weather) केंद्र ने आज प्रदेश के सभी 38 जिलों में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, कड़ाके की ठंड की वजह से पटना, जमुई, नालंदा, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में क्लास 8वीं तक सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल को बंद करने का निर्देश जारी किया गया है.
पिछले 24 घंटे के दौरान छपरा सबसे ठंडा जिला रहा. यहां न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को ठंड में घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है. खासकर बुजुर्ग और बच्चों को सावधानी बरतने को कहा है.
कुहासे की वजह से 12 फ्लाइट्स, 11 ट्रेनें लेट
पटना में घने कुहासे का असर फ्लाइट्स और ट्रेनों पर भी पड़ रहा है. कुहासे की वजह से दूसरे शहरों से पटना आने वाली 12 फ्लाइट्स लेट चल रही हैं. जबकि, 5 विमानों को कैंसिल किया गया है. पटना एयरपोर्ट पर सुबह में विजिबिलिटी 140 मीटर के आसपास थी. एयरलाइंस के सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी सुबह में कुहासे की वजह से विमान रद्द या लेट हो सकते हैं. यात्री अपने मोबाइल पर मैसेज देखकर घर से एयरपोर्ट के लिए निकलें.
वहीं, कोहरे की वजह से अधिकतर ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं. राजधानी एक्सप्रेस लगातार दूसरे दिन रविवार को दिल्ली से 9 घंटे लेट आई. वहीं संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 8 घंटे की देरी से दोपहर करीब 2:50 बजे पटना जंक्शन पहुंची. पटना- हावड़ा वंदे भारत डेढ़ घंटा लेट चल रही है.