नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर (Prashant Kishor gets bail) को बीजेपी की बी टीम बताया गया है. पीके की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि एक कहानी लिखी गई है. जिसमें डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं. इस स्टोरी में एक्टर और फाइनेंसर भी हैं. किस वजह से यह सब करा रहे हैं, सब जानते हैं. बिहार में एक फिल्म के रूप में नैरेटिव सेट किया जा रहा है. फिल्म के एक्टर, डायरेक्टर और फाइनेंसर बीजेपी की बी टीम है.
सीएम पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह से हाईजैक हो चुके हैं. अपराधियों के आगे बिहार पुलिस ने घुटने टेक दिए हैं. नीतीश कुमार की क्रेडीबिलिटी खत्म हो गई है.
प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत मिली
जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor gets bail) को सिविल कोर्ट से बिना शर्त जमानत मिल गई है. वे कुछ ही देर में पटना स्थित शेखपुरा हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं. आज यानी सोमवार दोपहर 2 बजे के करीब उन्हें पटना सिविल कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था.
देर शाम पुलिस पीके को लेकर बेऊर जेल लेकर पहुंची. लेकिन जेल प्रशासन के पास कोर्ट का आदेश नहीं पहुंचा था. इसके बाद पीके को पुलिस बेऊर थाना लेकर गई. कुछ देर वे यहीं रहे. पीके के वकील शिवानंद गिरी ने बताया कि ‘उन्हें बिना शर्त बेल मिली है.
प्रशांत किशोर को लोग अब नेता मनाने लगेंगे: भाजपा विधायक
बिहार सरकार के पीएचडी मंत्री सह छातापुर से भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने राजनीतिक रणनीतिकार और जन सुराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर पर कटाक्ष किया है. पीके की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रशांत किशोर के लिए एक बड़ा और अच्छा दिन है. आज से लोग उन्हें नेता मानना शुरू कर देंगे. मंत्री ने कहा, “मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं. जब कोई नेता लाठी खाता है, गिरफ्तार होता है, तभी वह असली नेता बनता है. आज से प्रशांत किशोर नेता बनने की कतार में शामिल हो गए हैं.”
सीएम पर तेजस्वी ने कसा तंज
तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि पहले लोगों की शक्ल अच्छी नहीं थी, नीतीश ने बनाया। पहले लोग कपड़े नहीं पहनते थे, नीतीश ने पहनाया। संसार को बचाने का काम नीतीश ने किया है। सीएम किस स्थिति में पहुंच गए हैं, देखने वाली बात है। वो निर्णय लेने की स्थिति में नहीं रह गए हैं। जितना ट्रेनिंग दिया जाता है, अब उतना ही बोल पाते है। बीजेपी से मिले अधिकारी सब तय करते हैं।