होमताजा खबरEarthquake In Bihar : बिहार के कई जिलों में लगे भूकंप के...

Earthquake In Bihar : बिहार के कई जिलों में लगे भूकंप के झटके, सुपौल में तीन बार डोली धरती

बिहार में भूकंप (Earthquake) के झटके मंगलवार को सुबह-सुबह लगे हैं.कई जिलों में इस भूकंप को महसूस किया गया. कोसी-सीमांचल क्षेत्र में भी इसका असर दिखा है. सुपौल में 6 बजे के बाद अचानक तीन बार धरती डोली. पटना में भी लोग डरे-सहमे अपने-अपने घरों से बाहर भागे. पटना, भागलपुर, मधुबनी, लखीसराय समेत अन्य कई जिलों में भी भूकंप महसूस किया गया है.

कई देशों में भूकंप का असर दिखा

मंगलवार को सुबह-सुबह बिहार के कई जिलों में भूकंप (Earthquake) का झटका लोगों ने महसूस किया. सुपौल और मधुबनी समेत कई जिलों में धरती कई बार डोली. भूकंप का केंद्र नेपाल बॉर्डर के पास तिब्बत में बताया जा रहा है. वहीं भारत के साथ-साथ कई अन्य देशों में भी इस भूंकप का असर दिखा. बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और चीन में भी धरती डोली है.


ये भी पढ़ें..

जब अचानक डोलने लगी धरती

मंगलवार की सुबह ठंड और कोहरे की मार के कारण लोग अपने घरों में रजाई में दुबके हुए थे. अचानक उन्हें महसूस हुआ कि धरती डोल रही है. लोग अभी कुछ सोच पाते कि कमरे में लटक रहा पंखा और पलंग वगैरह भी थर्राने लगा. लोग समझ गए कि भूकंप ने दस्तक दे दी है. आनन-फानन में सभी कमरों से बाहर भागे और खुले जगह में जाकर खुद को सुरक्षित किया. जब स्थिति सामान्य हुई तो लोग वापस कमरे में लौटे. लेकिन थोड़ी ही देर में फिर से भूकंप के झटके लगे. जिसके बाद लोग करीब आधे घंटे तक घर से बाहर ही रहे.

सुपौल-मधुबनी समेत कई जिलों में दिखा असर

सुपौल में तीन बार झटके महसूस किए गए. पटना, भागलपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, लखीसराय, गोपालगंज समेत कई अन्य जिलों में लोगों ने भूकंप को महसूस किया. हालांकि किसी तरह की कहीं से कोई हताहत की खबर नहीं है. बिहार में रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तिव्रता 5.3 बतायी गयी है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News