बिहार के सभी जिले इन दिनों ठंड (Bihar Weather) की चपेट से कराह रहे है. इसकी बड़ी वजह जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी होने से प्रदेश पर असर पड़ रहा है. इसके साथ ही पछुआ हवा चल रही है, जिससे कनकनी बढ़ गई है. इससे बिहार में पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
पटना में भी कड़ाके की ठंड जारी है. मंगलवार सुबह आसमान से ओस की बूंदें टपक रही है. घना कोहरा छाया है. हालांकि, सोमवार को पटना में दिन में धूप खिली. लेकिन शाम होते होते कनकनी शुरू हो गई.
20 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
सोमवार को पटना और मोतिहारी में कोल्ड डे रहा. वैशाली, समस्तीपुर और नालंदा में सीवियर कोल्ड डे रहा. सोमवार को बिहार में सबसे अधिक सर्द छपरा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज कटिहार, पूर्णिया समेत 20 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. राजधानी पटना में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव फिर से बढ़ रहा है. इसके कारण 10 जनवरी से हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने की संभावना है.
इन 20 जिलों में शीतलहर का अलर्ट (Bihar Weather) जारी किया गया हैं. जिनमे कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, मधेपुरा, अररिया, सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण शामिल हैं.
ये भी पढ़ें..
- Earthquake In Bihar : बिहार के कई जिलों में लगे भूकंप के झटके, सुपौल में तीन बार डोली धरती
- Prashant Kishor gets bail : प्रशांत किशोर को बिना शर्त मिली जमानत, तेजस्वी ने पीके को बताया बीजेपी की B टीम का हिस्सा
- Sunflower farming : सूरजमुखी की खेती कर आप भी कर सकते है जबरदस्त कमाई, खेती शुरू करने से पहले जान लें ये फायदे
गेहूं की फसल के लिए वरदान
इस दौरान पूरे बिहार में शीतलहर चलने की संभावना है. वहीं, कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि ‘यह ठंड गेहूं की फसल के लिए लाभदायक है. इससे पैदावार अच्छी होगी.’ मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आज पटना समेत उत्तर बिहार के अधिकांश भागों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं, 8 जनवरी को राज्य के उत्तर और दक्षिणी मध्य भाग के अधिकांश जिलों में सुबह में घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं.