आगामी बिहार विधान सभा चुनाव (Bihar Rajniti) में युवा चेहरे के साथ उतर रही राजद अब प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी युवा चेहरे के साथ उतरने जा रही. युवा, रोजगार, पलायन को चुनावी मुद्दा बनाने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अब हर महत्वपूर्ण पद पर कमोवेश युवा राजद नेता के हाथ में बागडोर देने की तैयारी कर रहे हैं. राजद सूत्रों की बात करें तो आगामी चुनाव के पहले आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बदले किसी युवा चेहरे पर राष्ट्रीय जनता दल दांव लगाने की प्लानिंग कर रही है.
राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को बदलने की वजह
RJD प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को बदलने के पीछे तत्कालीन कारण कई हैं. आइए जानते हैं इन कारणों को..
- चार विधान सभा उप चुनाव का काफी बुरा परिणाम, जहां तीन विधान सभा की जीती हुई सीटों को गंवाना पड़ा.
- सबसे बड़ा कारण तो रामगढ़ विधान सभा उप चुनाव बन गया, जहां खुद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह अपना गढ़ बचा नहीं पाए.
- तीसरा बड़ा कारण उनकी उम्र भी हो गई है। यह उम्र नीति निर्धारण का तो हो सकता है पर नीति को लागू करवाने के लिए श्रम करना संभव नहीं है.
- चौथा बड़ा कारण युवा नेतृत्व के लिए प्रदेश अध्यक्ष भी नया और युवा हो.
- पांचवां बड़ा कारण है कि जगदानंद सिंह एक कदम अनुशासन प्रिय नेता थे. एक ब्यूरोक्रेट की तरह उनके व्यवहार से कार्यकर्ता का मिलना बड़ा मुश्किल होता था. जबकि यह पद मिलकर संगठन को मजबूत करना होता है. इस तरह की काफी शिकायत भी आला कमान तक पहुंचते रहती थी.
राजद का यक्ष प्रश्न पर मंथन
RJD नेतृत्व अब इस यक्ष प्रश्न पर मंथन कर रहा है कि किसके हाथ प्रदेश अध्यक्ष की बागडोर थमाया जाए. इस प्रश्न के समाधान हेतु कई नाम चर्चा में है. पार्टी सूत्रों (Bihar Rajniti) की माने तो दलित चेहरा में दो नाम हैं. एक तो पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम जो उत्तर बिहार के मजबूत नेता हैं. दलित में दूसरा नाम पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत का चल रहा है. इनकी पकड़ दक्षिण बिहार पर है.
मुस्लिम कार्ड के लिए इसराइल मंसूरी का नाम आया है. लॉजिक यह दिया जा रहा है कि गत उपचुनाव में मुस्लिम मतों में काफी विभाजन हुआ. जदयू, जनसुराज और एआईएमआईएम के उम्मीदवारों ने भी काफी मुस्लिम मत काटे. इस वजह से इजराइल मंसूरी एक महत्वपूर्ण नाम हो सकते हैं. पिछड़ा वोट बैंक को ध्यान में रख कर पूर्व मंत्री आलोक मेहता के नाम की भी चर्चा है.
ये भी पढ़ें..
- Gurukul-style Education : मध्याह्न भोजन को लेकर सख्त हुवा विभाग, बिहार के 52000 स्कूलो के लिए एस सिद्धार्थ ने जारी किया नया ‘प्लान,
- Bihar Pacs Election : पैक्स मतदाता सूची में गड़बड़ी करने वाले पैक्स अध्यक्ष अब नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, जाने प्राधिकार सचिव ने क्या कहा
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में होगा तय?
मिली जानकारी के अनुसार 18 जनवरी को राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है. इसी बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव का प्रस्ताव आ सकता है. कहा तो यह जा रहा है कि स्वास्थ्य को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद को लेकर भी चर्चा हो सकती है. सूत्र बताते हैं कि स्वास्थ्य कारणों से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को मदद के लिए एक कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी प्रस्ताव आ सकता है.