बिहार में भारी मात्रा में 500 के जाली नोट (Fake 500 Rupee Note) को सर्कुलेट किया गया है. पक्के सूबत मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में जांच के आदेश दिए हैं. लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
इस संबंध में सभी रेंज के आईजी, डीआईजी समेत सभी जिलों के डीएम, एसएसपी और एसपी को विशेष जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है. दुकानदार और आम जनता को इस मामले की गंभीरता को समझाने का भी आदेश दिया है.
यह नकली नोट की पहचान
तस्कर बिहार में 500 रुपए का जाली नोटों की खेप बाजार में उतार रहे हैं. इस जाली नोट ने पुलिस महकमे की नींद उड़ा दी है. इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक विशेष शाखा ने अपने पत्रांक 9033/वि.शा दिनांक 8.01.2025 को राज्य के सभी डीएम, एसएसपी, एसपी व रेल पुलिस अधीक्षक को आगाह करते हुए जाली नोट की पहचान की जानकारी दी है.
पत्र में कहा गया है कि 500 रुपए के सही नोट में लाल किला वाले पृष्ठ के ऊपर अंग्रेजी में RESERVE BANK OF INDIA की जगह RESARVE लिखा हुआ है. यह नकली नोट (Fake 500 Rupee Note) की पहचान है. इस पर रोक लगाने व इसकी पहचान के लिए विशेष जांच अभियान चलाया जाए. साथ ही विशेष सतर्कता व आवश्यक कार्रवाई की जाए. लोगों को 500 रुपए के नोट के लेनदेन में सावधान रहने के लिए जागरूक करें. एसएसपी जगुनाथ नाथ रेड्डी जला रेड्डी ने मुख्यालय से आए इस पत्र की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी थानाध्यक्षों को जरूरी कदम उठाने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें..
- बिहार में फर्जी डिग्री लेकर जूनियर इंजीनियर बने, दो महिला समेत 9 गिरफ्तार
- PM Modi की जीत की खुशी में किसको मिल रहा है फ्री रिचार्ज? बचें और जानें इस वायरल मैसेज का पूरा खेल
- फर्जी पुलिस बनकर रेल यात्रियों से छीनता था मोबाइल, ससुराल वालों को भी झांसा देकर की शादी: वर्दी के साथ गिरफ्तार
- fake lady inspector : प्रेमी को पाने के लिए बन गई फर्जी दरोगा, रॉन्ग नंबर से कोरोना काल में ही हुआ था प्यार
कैसे पहचाने असली और नकली में फर्क
मुख्यालय ने जाली नोट का सैंपल सार्वजनिक किया है. पांच सौ के जाली नोट (Fake 500 Rupee Note) के पीछे रिजर्व में E की जगह A लिखा हुआ है. जबकि असली नोट में रिजर्व में E लिखा हुआ है. इससे 500 के असली और नकली नोट को चेक किया जा सकता है.
बिहार पुलिस मुख्यालय ने जाली नोटों को लेकर लोगों से सावधानी बरतने को कहा गया है. मुख्यालय के मुताबिक 500 का नोट लेने से पहले उसे अच्छी तरह से देख लें. असली और नकली का जो अंतर बताया गया है. उसे जांचने के बाद ही 500 के नोट को अपने पास रखें. साथ ही अन्य लोगों को भी इस बारे में जागरूक करें.