होमताजा खबरBPSC PT Re exam : BPSC री-एग्जाम की याचिका को हाई कोर्ट...

BPSC PT Re exam : BPSC री-एग्जाम की याचिका को हाई कोर्ट ने किया मंजूर, 15 जनवरी को होगी सुनवाई

BPSC परीक्षा को लेकर पटना हाई कोर्ट ने री-एग्जाम की याचिका को मंजूर कर लिया है. BPSC री-एग्जाम (BPSC PT Re exam) कराने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में 9 जनवरी को याचिका दायर हुई थी. हाईकोर्ट खुलने के बाद 15 जनवरी को मामले की सुनवाई होगी.

इससे पहले बिहार की आनंद लीगल एंड फोरम ट्रस्ट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी, लेकिन SC ने सुनने से इनकार करते हुए हाई कोर्ट जाने की बात कही थी.

जांच के बाद रद्द होगी परीक्षा

बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द (BPSC Exam Cancel) हो सकती है. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए दिलीप जायसवाल ने पूरे मामले को साफ करते हुए बताया कि सरकार ने अब तक परीक्षा रद्द नहीं करने पर अंतिम फैसला नहीं किया है. पूरे मामले की जांच चल रही है. अगर जांच में कुछ गड़बड़ी मिलती है तो परीक्षा रद्द (BPSC PT Re exam) की जायेगी. बिहार में मचे घमासान के बीच नीतीश सरकार के मंत्री ने साफ किया है कि सरकार ने अब तक ना नहीं कहा है.

जनसुराज के अधिवक्ता प्रणव कुमार ने अनुच्छेद-226 के तहत रिट याचिका दायर कर BPSC की पीटी को रद्द कर री-एग्जाम कराने की मांग की है. इसके साथ ही कोर्ट से अनुरोध किया था कि जब तक री-एग्जाम न हो जाए, तब तक रिजल्ट ना जारी किया जाए.


ये भी पढ़ें..

आयोग ने जारी कर दी आंसर की

इधर, BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करवाने को लेकर प्रशांत किशोर पिछले 9 दिनों से अनशन पर हैं. वहीं इस मामले में पप्पू यादव ने 12 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान किया है. हालांकि आयोग अपने फैसले पर कायम है. आयोग ने बुधवार को 70वीं PT परीक्षा की अंतरिम आंसर की (BPSC Answer Key) जारी कर दी है. आयोग ने अभ्यर्थियों से दावे आपत्ति मांगे हैं. 16 जनवरी तक का समय दिया गया है. इसके बाद फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी. अभ्यर्थी बीपीएससी की वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर आंसर-की देख सकते हैं.

आयोग के मुताबिक जनवरी के अंत में पीटी का रिजल्ट

बापू परीक्षा परिसर में BPSC 70वीं पीटी की रद्द की गई एग्जाम को 4 जनवरी को दोबारा कंडक्ट करवा दिया गया है. यह परीक्षा 22 केन्द्रों पर हुई। परीक्षा के दौरान ही BPSC ने ऐलान किया कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में पीटी का रिजल्ट आएगा. मेन्स अप्रैल में होगी.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News