बिहार में अगले 2 दिनों में मौसम (Bihar Weather forecast) बिगड़ने की प्रबल संभावना हैं. फिलहाल ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. पछुआ हवा चलने के कारण सुबह और शाम के समय अधिक ठंड पड़ रही है. कोहरे के कारण सुबह विजिबिलिटी 50 से 100 के बीच रह रही है. वही आज शिवहर, सीतामढ़ी समेत प्रदेश के 24 जिलों में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. बाकी अन्य जिलों में मौसम सामान्य बना रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार दो दिन बाद पारा 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है. इसके साथ ही 13 जनवरी को बक्सर, भोजपुर समेत 6 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें..
- Bihar Weather forecast : बिहार के बक्सर समेत इन जिलों में होगी बारिश, अगले 2 दिनों तक ठंड से राहत नहीं, जाने कल का मौसम कैसा रहेगा
- Bihar Trafic New Rule : बिहार में दरोगा से नीचे के पुलिसकर्मी नहीं काट सकेंगे चालन, सीएम नीतीश ने दिया आदेश
- Nitish Cabinet News : नीतीश कैबिनेट की बैठक खतम , 308 प्रखंड और अंचल कार्यालय का बनेगा नया भवन, समेत 55 एजेंडों पर लगी मुहर
कई जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग (Bihar Weather forecast) के अनुसार कल यानी 13 जनवरी को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में हल्की बारिश होगी. 13-14 और 15 जनवरी को न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है. उत्तर प्रदेश से सटे इलाकों में हल्के स्तर का बादल दिखेगा, लेकिन बारिश की संभावना कम है. उत्तर बिहार और दक्षिण-पश्चिमी भागों में सुबह में हल्का कुहासा छाया रहेगा.
10 जिलों में 8वीं तक के स्कूल 11 जनवरी तक बंद
पटना, शेखपुरा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, सुपौल, सहरसा, बेगूसराय, मधेपुरा, सीवान, नालंदा में 11 जनवरी तक आठवीं तक के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद हैं. डीएम की ओर से दिए गए आदेश के मुताबिक स्कूलों में 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी रहेगी और कक्षा 8 से ऊपर की क्लास सुबह 9 बजे के बाद होगी. 12 जनवरी को रविवार है, इसलिए अब 13 जनवरी से स्कूल खुलेंगे. वहीं, कटिहार में स्कूल खुला है.