होममौसमWeather Forecast : दिल्ली-NCR में बारिश से काप रहे लोग, यूपी समेत...

Weather Forecast : दिल्ली-NCR में बारिश से काप रहे लोग, यूपी समेत 5 राज्यों में शितलहर का प्रकोप जारी

देश के कुछ राज्यों में कल का मौसम (Weather Forecast) बिगड़ने वाला हैं. बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड बढ़ गई है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार में शीतलहर का दौर जारी है. वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी देखने को मिल रही है.

मौसम विभाग (Weather Forecast) के अनुसार, 13 और 14 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर का मौसम (Weather Forecast) साफ रहेगा. धूप खिल सकती है. ज्यादातर जगहों पर मध्यम कोहरा रहेगा. कुछ जगहों पर घना कोहरा रहेगा. अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहेगा. 15 से 17 जनवरी के बीच मध्यम कोहरा रहेगा. अधिकतम तापमान 18 से 19 डिग्री अैर न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक रहेगा.

राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश

राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई और कहीं कहीं ओलावृष्टि दर्ज की गई. जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार रविवार सुबह कुछ स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाया रहा और कहीं कहीं पर शीत दिवस से अति शीत दिवस दर्ज किया गया. मौसम केन्द्र के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार सुबह तक राज्य के चुरू जिले के सादुलपुर में

सबसे अधिक 24 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. राज्य में जैसलमेर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने 15 जनवरी से एक और नया मौसम तंत्र विकसित होने की संभावना जताई है, जिसके प्रभाव से उदयपुर, कोटा के अलावा जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बादल छाने और कहीं-कहीं बारिश होने का पूर्वानुमान है.


ये भी पढ़ें..

बिहार में कल होगी बारिश

बिहार में अगले 2 दिनों में मौसम (Weather Forecast) बिगड़ने की प्रबल संभावना हैं. फिलहाल ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. पछुआ हवा चलने के कारण सुबह और शाम के समय अधिक ठंड पड़ रही है. कोहरे के कारण सुबह विजिबिलिटी 50 से 100 के बीच रह रही है. वही आज शिवहर, सीतामढ़ी समेत प्रदेश के 24 जिलों में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. बाकी अन्य जिलों में मौसम सामान्य बना रहेगा.

हिमाचल में शीतलहर जारी, बर्फबारी की संभावना

हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी है और स्थानीय मौसम विभाग (Weather Forecast) ने रविवार को निचले और मैदानी इलाकों में मध्यम बारिश और मध्यम और ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग जगह पर बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है. पिछले 24 घंटों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहा. मौसम विभाग ने बताया कि 14 जनवरी 2025 की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है.

कैसा है कश्मीर का मौसम?

कश्मीर में रातभर बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई, लेकिन यह हिमांक बिंदु से नीचे बरकरार रहा. मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार रात श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि इससे पिछली रात यह शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे था.

दक्षिण कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा के आधार शिविरों में से एक पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि इससे पिछली रात यह शून्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस नीचे था. पहलगाम घाटी का सबसे ठंडा स्थान रहा. मौसम विभाग ने कहा कि घाटी में 18 जनवरी तक बादल छाए रहेंगे, लेकिन मौसम शुष्क रहेगा. 15 और 16 जनवरी को ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्का हिमपात होने की संभावना है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News