पवन सिंह (Pawan Singh) की तीसरी शादी की चर्चा शुरू हो गई है. ‘पवन सिंह की मां प्रतिमा सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा है कि अगर वह कोई नई शुरुआत करना चाहता है, तो हम उसका साथ देंगे. उनके इस बयान के बाद पवन सिंह की तीसरी शादी की चर्चा शुरू हो गई है. माँ ने कहा कि बेटे के जीवन बदल जाए..इहे आशीर्वाद बा..
दरअसल, 5 जनवरी को पावर स्टार ने अपना 39वां जन्मदिन लखनऊ में मनाया. इसमें भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह भी शामिल हुईं. उन्होंने हाथ में लाल रंग की चूड़ी और लाल रंग की ही साड़ी भी पहनी थीं. अधिकतर समय वो पवन सिंह और उनकी मां प्रतिमा के साथ ही रहीं.
पवन सिंह के साथ चांदनी सिंह ने इंस्टाग्राम पर डाला पोस्ट
बर्थ-डे पार्टी के बाद चांदनी सिंह ने इंस्टाग्राम पर पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ की कुछ फोटोज और रील्स भी शेयर कीं. एक वीडियो में चांदनी सिंह, पवन सिंह के साथ उनका हाथ पकड़कर खड़ी दिख रही हैं. एक और वीडियो में पवन सिंह चांदनी को केक खिलाते दिख रहे हैं. बर्थ-डे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज ने चर्चाओं को हवा दे दी है. ऐसा नहीं है कि पवन सिंह और चांदनी सिंह पहली बार साथ दिखे हैं. इससे पहले पिछले साल छठ पूजा के दौरान एक वीडियो में दोनों साथ एक्टिंग करते दिख रहे थे.
इसके अलावा चांदनी के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी कई तस्वीरें पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ हैं, लेकिन 5 जनवरी को जो तस्वीरें आईं, उसमें चांदनी के पहनावे ने भी शादी की चर्चाओं को और हवा दे दी है.
येभी पढ़ें..
- New Bhojpuri Song Aaho Raja : पवन सिंह का ये गाना रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर कर रहा है ट्रेंड, आहो राजा’ गाना, VIDEO देख आप जान जाएंगे
- पवन सिंह के बाद अब राजद के प्रचार में जुटे खेसारी लाल यादव, कहा सबको जिताएंगे “ठीक हैं”
पवन सिंह की दूसरी शादी का स्टेटस
2018 में पवन सिंह ने दूसरी शादी की. उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इसके बाद फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दाखिल की, लेकिन कोर्ट में काउंसिलिंग के दौरान दोनों एक साथ रहने को सहमत हो गए. इसके बाद कई तस्वीरें पवन सिंह और ज्योति सिंह की सामने आई.
पिछले साल अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव के दौरान ज्योति सिंह ने अपने पति पवन सिंह के लिए काराकाट लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार भी किया था और जनता से उनके समर्थन में वोट करने की अपील की थी. फिलहाल, ज्योति सिंह बलिया में हैं और उन्होंने 5 जनवरी को सोशल मीडिया के जरिए पवन सिंह को बर्थ-डे विश किया था.