होममौसमBihar Weather Forecast : बिहार के 11 जिलों में बारिश का आसार,...

Bihar Weather Forecast : बिहार के 11 जिलों में बारिश का आसार, यहा जाने अपने जिले के मौसम का हाल

बिहार में ठंड (Bihar Weather Forecast) के बीच आज सभी 38 जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है. सूबे के 11 जिलों में हल्की बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा 23 जिलों में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी भारत को 14 जनवरी तक प्रभावित कर सकता है. जिससे मौसम में बदलाव की संभावना है. 3-4 दिन पहले तक कड़ाके की ठंड थी, लेकिन अचानक तापमान बढ़ने और दिन में अच्छी धूप निकलने से ठंड थोड़ी कम हुई थी. इसी बीच रविवार शाम हुई बारिश ने एकबार फिर ठंड बढ़ा दी है. रविवार शाम पटना और बक्सर में हल्की बूंदाबांदी हुई.

इन जिलों में होगी बारिश..

मौसम विभाग (Bihar Weather Forecast) के अनुसार बिहार के जिन 11 जिलों में हल्की बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, सारण, अरवल, शामिल हैं.


ये भी पढ़ें..

पटना समेत 4 जिलों में क्लास 8 तक के स्कूल 15 जनवरी तक बंद

ठंड के कारण पटना, भागलपुर, बेगूसराय और रोहतास में पहली से आठवीं क्लास तक के स्कूल में छुट्टियां बढ़ा दी गई है. इन जिलों के डीएम ने 15 जनवरी तक स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है. वहीं, 9वीं से 12वीं तक के स्कूल पहले की तरह सुबह 9 बजे से दोपहर साढ़े 3 बजे तक चलेंगे.

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 15 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन सर्द हवा के कारण ठंड बरकरार रहेगी.

मौसम विभाग (Bihar Weather Forecast) की माने तो अगले चार दिनों तक नालंदा, नवादा, पटना, भागलपुर, मुंगेर, बांका, खगड़िया, जमुई में घना कोहरा छाया रहेगा. अगले 7 दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. हालांकि, प्रदेश के उत्तर और दक्षिण-पश्चिम हिस्सों में सुबह में हल्का कुहासा छाया रहेगा.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News