बिहार के तेज तर्रार IPS अफसर शिवदीप लांडे (IPS Shivdeep Lande) का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. उनके इस्तीफ को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी करके इसके बारे में बताया है. 13 जनवरी 2025 के प्रभाव से उनका इस्तीफा मंजूर किया गया.
महाराष्ट्र के मूल निवासी शिवदीप लांडे पूर्णिया रेंज के आइजी के पद पर तैनात रहे. इस्तीफा देने के बाद उन्हें पटना बुला लिया गया था. पुलिस पदाधिकारी के रूप में उनकी सेवा अब समाप्त हो गयी है.
शिवदीप लांडे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे बिहार तो पाया था प्रमोशन
शिवदीप लांडे ( IPS Shivdeep Lande) की पहचान बिहार के तेज तर्रार आइपीएस अफसरों में है. उनकी पोस्टिंग जहां भी रही, अपनी पुलिसिंग स्टाइल की वजह से वो सुर्खियों में बने रहे. शिवदीप लांडे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी गए और वापस बिहार फिर से लौट भी गए थे. इसके बाद डीआइजी और फिर प्रमोशन पाकर वो आइजी की भूमिका में रहे. वहीं पूर्णिया में पोस्टिंग के दौरान उन्होंने 19 सितंबर 2024 को अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर दी थी. हालांकि कई महीनों तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ था.
ये भी पढ़ें..
- Panchayat Bhawan News : विधानसभा चुनाव से पहले मुखिया जी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ढ़ाई करोड़ की लागत से बनाएंगे पंचायत भवन
- Headmaster Suspended In Fake Attendance : फर्जी हाजिरी के ‘खेल’ फस गए हेडमास्टर साहब, शिक्षा विभाग ने किया निलंबित
- Bihar RJD State President : जगदानंद के बाद राजद के नए अध्यक्ष पर इस दिन लगेगी मुहर, खरमास बाद लालू यादव ने बुलाई बड़ी बैठक
बिहार सरकार ने केंद्र को भेजा था, राष्ट्रपति ने किया मंजूर
दरअसल, शिवदीप लांडे (IPS Shivdeep Lande )ने जब इस्तीफा दिया तो बिहार सरकार ने उसे केंद्र के पास भेजा था. अब जाकर शिवदीप लांडे के इस्तीफे को राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया है. इसकी जानकारी गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी करके दी है. यह खबर बाहर आयी तो सोशल मीडिया पर भी शिवदीप लांडे छाए रहे. उनके इस्तीफे को लेकर लोग अपनी राय देते दिखे.
आगे क्या है शिवदीप लांडे की तैयारी?
शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर हो गया. अब वो आगे क्या करेंगे, इसे लेकर तरह-तरह के कयास तब से ही लगते रहे जब उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की थी. सियासी पारी खेलने की बात भी खूब उछली. लेकिन शिवदीप लांडे ने इसका खंडन किया था और अपने फेसबुक आइडी से पोस्ट करके उन्होंने बताया था कि वो इस्तीफे के बाद भी यानी IPS से त्यागपत्र देकर भी बिहार में ही रहेंगे और बिहार ही उनकी कर्मभूमि रहेगी. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार आपको बता दें कि बहुत जल्द लांडे साहब राजनीती में इंट्री मारने वाले है. फिलहाल किस दल में शामिल होंगे यह कहना मुश्किल है. मगर कुछ दिनों से जन सूरज ऐसे लोगों के लिए पहली पसंद मानी जा रही है.