सहारा इंडिया (Sahara India) में जिन लोगों का पैसा फंसा है, उन लोगों के लिए खुशखबरी है. केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि 28 जनवरी 2025 तक सहारा ग्रुप की कोऑपरेटिव सोसायटीज के 11,61,077 जमाकर्ताओं को कुल 2,025.75 करोड़ रुपये वापस (Sahara India Refund) किए जा चुके हैं. इसके अलावा अभी भी जिन लोगों के पैसे फंसे हैं, वह एक वेबसाइट के जरिए अपना पैसा वापस पा सकते हैं. चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
लोकसभा में अमित शाह ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बताया कि 28 जनवरी 2025 तक सहारा ग्रुप की कोऑपरेटिव सोसायटीज के 11,61,077 जमाकर्ताओं को कुल 2,025.75 करोड़ रुपये वापस (Sahara India Refund) किए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि यह भुगतान एक वेबसाइट के जरिए किया जा रहा है और पूरा प्रोसेस डिजिटल है. इसकी निगरानी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस आर. सुभाष रेड्डी कर रहे हैं और एमिकस क्यूरी गौरव अग्रवाल उनकी मदद कर रहे हैं.
शाह ने बताया कि सभी आवेदन सही पहचान और जमा की गई राशि के प्रमाण के आधार पर पारदर्शी तरीके से जांचे जा रहे हैं. फिलहाल, हर जमाकर्ता को उनके आधार से जुड़े बैंक खाते में अधिकतम 50,000 तक का भुगतान किया जा रहा है. हालांकि, CRCS-Sahara Refund पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, निवेशक 5,00,000 लाख रुपये तक वापस पाने के लिए क्लेम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें..
- Sahara India Refund : सहारा में पैसे जमा करने वाले निवेशक ध्यान दें! आपके लिए आई ये गुड न्यूज
- Sahara Refund Portal: सहारा में फसा पैसा पाने के लिए गांव और दूरदराज के लोग ऐसे करे आवेदन
- Sahara Refund Portal: 45 दिन के अंदर मिलेगा सहारा में फंसा हुवा पैसा: यहां समझिए पूरी प्रक्रिया
- बैंक में फिक्स डिपॉजिट करने वाले लोग ध्यान दें, नए साल से बदल रहे हैं एफडी से संबंधित ये नियम, नए नियम आज से लागू
क्या है खुशखबरी
CRCS-Sahara Refund पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार, अब वे निवेशक, जिनकी 5 लाख रुपये तक की राशि सहारा इंडिया में फंसी है, अपने रिफंड (Sahara India Refund) के लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले 50 हजार तक की राशि निकालने की ही गाइडलाइन थी. हालांकि, 5 लाख रुपये से अधिक की राशि के लिए आवेदन की तिथि बाद में घोषित की जाएगी. यह पोर्टल सुप्रीम कोर्ट के 29 मार्च 2023 के निर्देश के अनुसार सहारा समूह की चार सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं को रिफंड देने के लिए बनाया गया है. ये चार सहारा समूह की सहकारी समितियां हैं-
- हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, कोलकाता
- सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, लखनऊ
- सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, भोपाल
- स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, हैदराबाद
ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी हैं
अगर कोई निवेशक 50,000 रुपये से अधिक की राशि का क्लेम (Sahara India Refund) कर रहा है, तो पैन कार्ड अनिवार्य होगा. इसके अलावा, आवेदन करने के लिए ये शर्तें पूरी करनी होंगी.
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए.
- आधार से लिंक बैंक खाता होना अनिवार्य है.
- सभी सहारा समितियों में जमा की गई रकम का पूरा विवरण देना होगा.
क्लेम करने का तरीका
पहले RCS-Sahara Refund पोर्टल पर जाएं. अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर का उपयोग करके रजिस्टर करें. अपने जमाकरण की पूरी जानकारी भरें. पैन कार्ड (अगर राशि 50,000 रुपये से अधिक है) और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. आवेदन जमा करने के बाद 45 दिनों के भीतर राशि आपके बैंक खाते में आ जाएगी.