दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election Results) के रुझान आना शुरू हो गए हैं. इस बार दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से एक ‘नई दिल्ली’ सीट सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. यहां मुकाबला पूर्व उपमुख्यमंत्री और दो पूर्व सीएम के बेटों के बीच हैं. यहां आम आदमी पार्टी से खुद अरविंद केजरीवाल उम्मीदवार हैं. वहीं बीजेपी से प्रवेश वर्मा और कांग्रेस से संदीप दीक्षित मैदान में हैं.
नई दिल्ली से अरविन्द केजरीवाल हारे
नई दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट (Delhi Election Results) से जुड़े बड़े अपडेट्स ये है कि आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं. बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने 3182 वोट से चुनाव जीत लिया है.
जंगपुरा विधानसभा से मनीष सिसोदिया भी हारे
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का सियासी संग्राम अपने निर्णायक मोड़ पर है. राजधानी की 70 सीटों पर हुए मतदान के नतीजे आज सामने आएंगे, जिससे यह तय होगा कि किस उम्मीदवार की किस्मत चमकती है और कौन पीछे रह जाता है.
ये भी पढ़ें..
- Sahara India Refund: सहारा इंडिया में फंसे पैसे से जुड़ी बड़ी खबर! जिन लोगों का पैसा फंसा है, उन लोगों के लिए आई खुशखबरी
- Ashram 3 Part 2 : पॉपुलर वेब सीरीज आश्रम 3 का धांसू टीजर हुआ जारी, जाने कब लौटेंगे बाबा निराला?
- Mahakumbh 2025 : महाकुंभ के नाम पर लोगों से मोटे पैसे ऐठने के बाद इंडिगो ने घटाया किराया, चेक करे अपडेट
- Bhojpuri Actor Pawan Singh: भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे पावर स्टार पवन सिंह
इन्हीं चर्चित सीटों में से एक है जंगपुरा विधानसभा, जहां इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा. आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस सीट से दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को उतारा, जबकि कांग्रेस से फरहाद सूरी और भाजपा से तरविंदर सिंह मारवाह ने चुनावी दांव खेला. हालांकि बीजेपी के दांव के आगे मनीष सिसोदिया की एक नहीं चली और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी तरविंदर सिंह मारवाह ने मनीष सिसोदिया को हरा दिया.