होमराजनीतिLalu Prasad Yadav : बिहार चुनाव में बीजेपी का रथ रोकेगी राजद,...

Lalu Prasad Yadav : बिहार चुनाव में बीजेपी का रथ रोकेगी राजद, लालू बोले, दिल्ली के नतीजों पर बिहार में कोई असर नहीं

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने बीजेपी के सरकार बनाने के दावे पर तंज कसा है. पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि ‘दिल्ली चुनाव के नतीजों का बिहार पर कोई असर नहीं पड़ेगा.’ बीजेपी के सरकार बनाने के दावे पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘ऐसे ही भाजपा सरकार बना लेगी? हमलोग के यहां रहते हुए? जनता अब बीजेपी वालों को अच्छे से जान चुकी है.’

तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है

‘हर हाल में हम लोग मिलकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे. बिहार के लोगों को बिजली फ्री दी जाएगी, लोगों को रोजगार भी मिलेगा, नौकरी भी हम लोग देंगे. हम लोग जो बोलते हैं, वो करते हैं. जो कहते हैं, वो करना भी चाहिए. सभी से मैं ये अपील करता हूं कि इस देश की रक्षा के लिए एक साथ खड़े रहें.’


ये भी पढ़ें..

बिहार की सियासत गरमाई

लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के इस बयान के बाद बिहार की सियासत और गरमा गई है. बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व ने उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘लालू जी को अब हकीकत समझनी चाहिए. बिहार की जनता बदलाव चाहती है और बीजेपी अपनी सरकार बनाने में पूरी तरह से सक्षम है.’

चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज

बिहार में इस साल होने वाले चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. एक ओर एनडीए (BJP-जदयू) अपनी जीत का दावा कर रही है, तो वहीं राजद और विपक्षी दल बीजेपी को घेरने में जुटी हुई है. ऐसे में लालू यादव के बयान से बिहार की चुनावी राजनीति में नया मोड़ आ सकता है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News