होमताजा खबरExpressway In Bihar : बिहार को मिली दो हाईवे परियोजनाओं की मंजूरी,...

Expressway In Bihar : बिहार को मिली दो हाईवे परियोजनाओं की मंजूरी, अब पटना से सीमांचल की दूरी होगी आसान

बिहार में यातायात सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम बढ़ाया गया है. केंद्र सरकार ने राज्य की दो महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) परियोजनाओं पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे (Expressway In Bihar) और साहेबगंज-अरेराज-बेतिया एनएच-139 डब्ल्यू के अलाइनमेंट को मंजूरी दे दी है. इन दोनों हाईवे परियोजनाओं के निर्माण कार्य इसी वर्ष शुरू होने की उम्मीद है, जबकि इनका लक्ष्य 2028 तक पूरा करने का रखा गया है.

पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे

पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड सिक्सलेन एक्सप्रेसवे (Expressway In Bihar) का निर्माण ₹18,042.14 करोड़ की लागत से किया जाएगा. यह 281.95 किमी लंबा होगा और एनएच-22 के मीरनगर (वैशाली) से शुरू होकर समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा और मधेपुरा से होते हुए एनएच-27 (ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर) पर चांद भड्डी (पूर्णिया) में समाप्त होगा.

परियोजना के तहत 10 मीटर चौड़ाई में भूमि अधिग्रहण किया जाएगा. इस हाईवे से सीमांचल क्षेत्र से पटना की यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा. साथ ही, समस्तीपुर, सहरसा और मधेपुरा जिला मुख्यालयों को जोड़ने के लिए स्पर (अतिरिक्त संपर्क मार्ग) का भी निर्माण किया जाएगा.


ये भी पढ़ें..

तीर्थ स्थलों तक आसानी से पहुचेंगे यात्री

साहेबगंज-अरेराज एनएच-139 डब्ल्यू की कुल लंबाई 38.362 किमी होगी, जिसे ₹1,446.86 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा. वहीं, अरेराज-बेतिया फोरलेन सड़क की लंबाई 43.105 किमी होगी और इसकी लागत ₹1,702.73 करोड़ तय की गई है. इस हाईवे के निर्माण से गंडक नदी के पूर्वी किनारे पर स्थित बौद्ध और जैन तीर्थ स्थलों तक सुगम यात्रा सुनिश्चित होगी.

कोनवा घाट से मकेर तक ग्रीनफील्ड फोरलेन अलाइनमेंट को भी मंजूरी

इसके अलावा, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने गंडक के पश्चिमी तट पर कोनवा घाट से मकेर तक 18.1 किमी लंबे ग्रीनफील्ड फोरलेन हाईवे के निर्माण को भी स्वीकृति दे दी है. इस परियोजना पर ₹777.4 करोड़ खर्च होंगे, और इसके लिए 45 मीटर चौड़ाई में भूमि अधिग्रहण किया जाएगा. यह हाईवे सारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आवागमन को आसान बनाएगा.

बुनियादी ढांचे हो रहे मजबूत

राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इन परियोजनाओं की मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के बुनियादी ढांचे को लगातार मजबूत किया जा रहा है. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि राज्य सरकार समय पर इन परियोजनाओं को पूरा करने में पूरी मदद करेगी.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News