होमताजा खबरMaha Kumbh 2025: जान जोखिम में डालकर महाकुंभ जा रहे लोग, ट्रेन...

Maha Kumbh 2025: जान जोखिम में डालकर महाकुंभ जा रहे लोग, ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों के बीच नोकझोंक और धक्का-मुक्की की नौबत

यात्री गण कृपया ध्यान दें, जान जोखिम में डालकर सफर ना करें. इन दिनों महाकुंभ मेले (Maha Kumbh) में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. जिससे पटना जंक्शन सहित आरा, दानापुर समेत बिहार के कई रेलवे स्टेशनों पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. गुरुवार को पटना जंक्शन के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर भारी भीड़ देखने को मिली.

यात्रियों की संख्या इतनी अधिक थी कि पांच और छह नंबर प्लेटफॉर्म पर पैर रखने तक की जगह नहीं बची. खासतौर पर पैसेंजर ट्रेनों में भीड़ इस कदर बढ़ गई कि लोग ट्रेन के दरवाजों और यहां तक कि दो बोगियों के बीच खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर हो गए.

ट्रेनों में धक्का-मुक्की, सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी

महाकुंभ (Maha Kumbh) में जाने के लिए संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस और सीमांचल एक्सप्रेस जैसी यूपी जाने वाली प्रमुख ट्रेनों के जनरल कोच में श्रद्धालुओं की खचाखच भीड़ थी. ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों के बीच नोकझोंक और धक्का-मुक्की की नौबत आ गई. इसके बावजूद प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की पर्याप्त तैनाती नहीं थी, जिससे स्थिति और बेकाबू होती दिखी.

वही बीते दिनों दानापुर से दिल्ली को जानेवाली जनसाधारण एक्सप्रेस में भी खचाखच भीड़ का नजारा देखने को मिला. जबकि ट्रेन अभी यार्ड में जानेवाली थी उससे पहले ही यात्रियों ने उसे हाइजैक कर लिया. दानापुर प्लेटफॉर्म पर मौजूद RPF द्वारा ये बताए जाने के बाद भी कि ये ट्रेन अभी यार्ड में लगेगी, उसके बाबजुद भी यात्री ट्रेन से उतरने का नाम नहीं ले रहे थे. मौजूदा हालात के अनुसार देखा जाए तो ट्रेन से सफर करना जान जोखिम में डालने के बराबर है.


ये भी पढ़ें..

किसी तरह सफर करने को मजबूर यात्री

पटना से दिल्ली और यूपी जाने वाली ट्रेनों के एसी और स्लीपर कोच में टिकट नहीं मिल रहे हैं. वेटिंग लिस्ट भी पूरी तरह फुल हो चुकी है, जिससे लोग मजबूरन जनरल कोच में सफर कर रहे हैं. कुछ ट्रेनों में “नो-रूम” की स्थिति होने के कारण यात्री किसी भी तरह ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. भीड़ इतनी ज्यादा है कि हादसे की आशंका बढ़ गई है.

महाकुंभ भीड़ को संभालने के लिए ठोस व्यवस्था की जरूरत

रेलवे स्टेशन पर लगातार बढ़ती भीड़ और अव्यवस्थित हालात से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए रेलवे को सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए अतिरिक्त इंतजाम करने की जरूरत है, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा कर सकें.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News