बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों (Bihar Assembly Election) में नीतीश कुमार ही एनडीए के चेहरे होंगे. बीजेपी ने यह साफ़ कर दिया है. चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना है. नीतीश कुमार की सेहत ठीक नहीं है, फिर भी बीजेपी उनके नेतृत्व पर भरोसा जता रही है.
बीजेपी को नीतीश कुमार की विश्वसनीयता और सुशासन पर भरोसा
बीजेपी को नीतीश कुमार की विश्वसनीयता और सुशासन पर पूरा विश्वास है. केंद्र सरकार ने बजट में बिहार के लिए कई प्रस्ताव रखे हैं. बीजेपी को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में किसानों, महिलाओं, गरीबों और युवाओं के लिए और भी योजनाएं आएंगी. प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर जाएंगे. वे पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करेंगे.
पीएम मोदी 24 को भागलपुर से देशवासियों को देंगे बड़ी सौगात
पीएम मोदी 24 फरवरी को भागलपुर का दौरा कर देश भर में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसमें बिहार के लगभग 83 लाख किसान शामिल होंगे. मोदी लाभार्थियों से वर्चुअली बातचीत भी करेंगे. इसके बाद वह करीब 15,000 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास और शिलान्यास करेंगे.
ये भी पढ़ें..
- Nitish Kumar In Buxar : प्रगति यात्रा पर आज बक्सर पहुंचेंगे नीतीश कुमार, करीब 300 करोड़ रुपए की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
- Maha Kumbh 2025: जान जोखिम में डालकर महाकुंभ जा रहे लोग, ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों के बीच नोकझोंक और धक्का-मुक्की की नौबत
- Nitish Cabinet News : नीतीश कैबिनेट में 51 एजेंडों पर लगी मुहर, दुरुस्त होंगी गांवों की सड़कें, 17 हजार करोड़ होंगे खर्च
जदयू-भाजपा का गठबंधन बेहतर विकल्प
भाजपा के शीर्ष सूत्रों ने कहा कि नीतीश कुमार की जनता के बीच लगातार गलतफहमियां चिंता का विषय हैं, लेकिन बिहार में मतदाताओं पर उनकी पकड़ उन्हें आगामी चुनावों (Bihar Assembly Election) में जदयू-भाजपा गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए बेहतर विकल्प बनाती है. भाजपा जेडीयू के शीर्ष नेताओं की मदद से उनकी सार्वजनिक उपस्थिति का प्रबंधन करने की कोशिश करेगी, लेकिन एनडीए उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा.
भाजपा केंद्र में भी जेडीयू और सहयोगी दलों पर निर्भर
2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के 273 बहुमत के आंकड़े से दूर रहने के साथ, मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार अपने अस्तित्व के लिए जदयू पर निर्भर है, जिसके पास 12 लोकसभा सांसद हैं और टीडीपी (16), लोजपा-आर (5) जैसी अन्य पार्टियां शामिल हैं.