होमताजा खबरNitish Kumar In Buxar : बक्सर की वो 12 योजनाए जिसपर सीएम...

Nitish Kumar In Buxar : बक्सर की वो 12 योजनाए जिसपर सीएम नीतीश की लगी मुहर, 476 करोड़ रुपए किये जाएंगे खर्च

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने प्रगति यात्रा के दौरान बक्सर जिले का दौरा किया और 476 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की सौगात दी. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा की उपस्थिति में सीएम ने सिमरी प्रखंड के केशोपुर में 202 करोड़ की लागत से निर्मित बहुग्रामीण जलापूर्ति प्लांट का उद्घाटन किया. यह प्लांट मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इससे दियारा क्षेत्र के 20 पंचायतों के 51 गांवों में स्थित 36,760 घरों को शुद्ध गंगाजल की आपूर्ति होगी.

इस परियोजना का सबसे बड़ा लाभ उन क्षेत्रों को मिलेगा जो आर्सेनिक युक्त पानी पीने को मजबूर थे और कैंसर जोन में तब्दील हो गए थे. अब इन क्षेत्रों के लोगों को गंभीर बीमारियों से मुक्ति मिलेगी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जिले की अन्य विकास योजनाओं का भी रिमोट के माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास किया.


मुख्यमंत्री की घोषणायें

  1. ज्योति चौक से बक्सर गोलम्बर पथ का चौड़ीकरण किया जायेगा.
  2. बक्सर-कोइलवर तटबंध का कालीकरण एवं सड़क निर्माण किया जायेगा.
  3. कॉव नदी पर मलई बराज का कार्य पूर्ण किया जायेगा. इसका लगभग 93 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है.
  4. आई०टी०आई० मैदान में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जायेगा.
  5. भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खाँ संगीत महाविद्यालय स्थापित किया जायेगा.
  6. राष्ट्रीय उच्च पथ- 922 से बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर एवं बाजार तक जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा.
  7. बक्सर शहर में प्रेक्षागृह का निर्माण किया जायेगा.
  8. भोजपुर-सिमरी पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जायेगा.
  9. बड़ी मस्जिद से सेंट्रल जेल तक पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जायेगा.
  10. धनसोई बाजार बाईपास पथ का निर्माण किया जायेगा.
  11. बक्सर के बक्सर सदर, सिमरी, चौसा, चौगाई एवं केसठ प्रखण्डों में नये प्रखण्ड-सह-अंचल कार्यालय भवनों का निर्माण कराया जायेगा.
  12. एन0एच0- 922 से चक्की ग्राम होते हुये जनेश्वर मिश्रा गंगा सेतु तक सीधी सम्पर्कता प्रदान करने हेतु भारत सरकार से अनुरोध किया जायेगा.

इन सब कामों को करा दिया जायेगा और इसके अतिरिक्त बक्सर जिले में और कोई भी जरूरत होगी, उसको भी कराया जायेगा. बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है, आगे और तेजी से काम होगा. इसके लिए आप सबको बधाई एवं धन्यवाद देता हूँ. इसके बाद बक्सर समाहरणालय पहुंच विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री नीरज कुमार, बिहार सरकार के ही मंत्री नितिन नवीन भी मौजूद थे.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News