नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर शनिवार रात भीषण भगदड़ मचने से 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं, जबकि 10 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. एलएनजेपी अस्पताल के चीफ कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर ने इस घटना की पुष्टि की है. हादसा प्लेटफार्म नंबर 14, 15 और 16 पर हुआ, जहां अचानक भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी.
जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ यात्रा के लिए जाने वाली तीन ट्रेनों के यात्री एक ही समय पर प्लेटफार्म पर पहुंच गए, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई. हजारों लोगों की भीड़ के कारण दम घुटने लगा और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अधिक भीड़ और घुटन के कारण कई लोग बेहोश हो गए, जबकि कुछ यात्रियों की जान चली गई. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है, जबकि रेलवे प्रशासन हालात को नियंत्रित करने में जुटा हुआ है.
पीआरओ ने कहा कोई भगदड़ नहीं हुई
रेलवे प्रशासन (New Delhi Railway Station) ने अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली से चार महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है ताकि यात्रियों को राहत दी जा सके. वहीं, रेलवे के पीआरओ ने भगदड़ की खबर को खारिज करते हुए कहा कि यह सिर्फ भीड़ का असामान्य रूप से बढ़ जाना था, जिससे कुछ यात्रियों को असुविधा हुई, लेकिन हालात अब सामान्य हो गए हैं.
रेलवे पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) केपीएस मल्होत्रा ने जानकारी दी कि इस घटना में कुल 15 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि जब प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 14 पर खड़ी थी, तभी भारी संख्या में यात्री वहां मौजूद थे. इसी दौरान स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस भी प्लेटफार्म पर पहुंच गईं, जिससे हालात और बिगड़ गए. इस दौरान करीब 1500 जनरल टिकट भी बिक चुके थे, जिससे भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया. प्लेटफार्म नंबर 14 और 1 के बीच एस्केलेटर के पास सबसे ज्यादा अफरातफरी मची.
ये भी पढ़ें..
- Buxar Pragati Yatra Video : बक्सर में फूल-गमले लूटने की मची होड़, सीएम नीतीश के जाते ही प्रगति यात्रा की हो गई दुर्गति
- Maha Kumbh 2025: जान जोखिम में डालकर महाकुंभ जा रहे लोग, ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों के बीच नोकझोंक और धक्का-मुक्की की नौबत
प्रत्यक्षदर्शी बोले- पुल में भगदड़ मची
इस मामले पर दैनिक भास्कर ने लिखा हैं कि, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दुकान चलाने वाले रवि ने बताया कि, ‘भीड़ बहुत थी. गाड़ियां लेट थीं, 13 नंबर प्लेटफॉर्म पर बहुत भीड़ थी. पुल पर भी बहुत लोग थे, तभी भगदड़ मच गई. पुलिस भी लोगों को नहीं रोक पाई.’