चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने सभी मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया हैं. अपने पहले मैच में वो मुंबई इंडियंस से भिड़ने वाली हैं. पांच बार की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 2024 में रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में पांचवें नंबर पर रही थी. महेंद्र सिंह धोनी के करोड़ों फैंस को एक बार फिर उनके चहेते माही की बल्लेबाजी देखने का मौका मिलेगा.
सीएसके (CSK) ने रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे, मथेशा पथिराना और महान कप्तान धोनी को बरकरार रखा हैं. मेगा नीलामी में इस टीम ने रविचंद्रन अश्विन और नूर अहमद जैसे खिलाड़ियों को खरीदकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए. सीएसके आईपीएल 2025 में खिताब के लिए एक बड़ा दावा पेश करने वाली है. सीएसके अपने घरेलू मैदान पर अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 मार्च को खेलेगी.
ये भी पढ़ें..
चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा शेड्यूल
- 23 मार्च (रविवार) – बनाम मुंबई इंडियंस – एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
- 28 मार्च (शुक्रवार) – बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
- 30 मार्च (रविवार) – बनाम राजस्थान रॉयल्स – बारसापारा स्टेडियम, गुवाहाटी
- 5 अप्रैल (शनिवार) – बनाम दिल्ली कैपिटल्स – एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
- 8 अप्रैल (मंगलवार) – बनाम पंजाब किंग्स – महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर
- 11 अप्रैल (शुक्रवार) – बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स – एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
- 14 अप्रैल (सोमवार) – बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स – एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
- 20 अप्रैल (रविवार) – बनाम मुंबई इंडियंस – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
- 25 अप्रैल (शुक्रवार) – बनाम सनराइजर्स हैदराबाद – एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
- 30 अप्रैल (बुधवार) – बनाम पंजाब किंग्स – एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
- 3 मई (शनिवार) – बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
- 7 मई (बुधवार) – बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स – ईडन गार्डन्स, कोलकाता
- 12 मई (सोमवार) – बनाम राजस्थान रॉयल्स – एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
- 18 मई (रविवार) – बनाम गुजरात टाइटंस – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद