इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का शेड्यूल (IPL 2025 Schedule) जारी हो गया है. इस सीजन का पहला मुकाबला 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा.
रजत पाटीदार को पहले ही आरसीबी का कप्तान घोषित किया जा चुका है, जबकि केकेआर के कप्तान का नाम अभी तय नहीं हुआ है. आईपीएल की सबसे बड़ी रायवलरी मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. 2025 सीजन का फाइनल 25 मई को ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.
23 मार्च को सीजन का पहला डबल हेडर
मुंबई इंडियंस और सीएसके की टीमें एक बार फिर 20 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेंगी. आरसीबी और मुंबई इंडियंस इस सीजन में एक बार एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे. यह मैच 7 अप्रैल को होगा. 23 मार्च को इस सीजन का पहला डबल हेडर देखने को मिलेगा. दिन के पहले मैच में, पिछले सीजन की फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी.
13 मैदानों पर खेले जाएंगे मुकाबले
10 टीमों का आईपीएल 2025 सीजन 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के 12 दिन बाद शुरू होगा. टूर्नामेंट 13 स्थानों पर खेला जाएगा. दस घरेलू मैदानों के अलावा, गुवाहाटी (राजस्थान रॉयल्स का दूसरा घरेलू मैदार), धर्मशाला (पंजाब किंग्स का दूसरा घरेलू मैदान स्थल) और विजाग (दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा घरेलू मैदान) इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें..
- CSK IPL Full Schedule: चेन्नई सुपर किंग्स ने जारी किया अपना पूरा शेड्यूल, पहले ही मुकाबले में मुंबई इंडियंस से भिड़ेंगी CSK
- Champions Trophy 2025 : दुबई में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की सभी टीमों की पूरी ब्रिगेड तैयार, यहां देखें कौन सी टीम किस ग्रुप में हैं
65 दिनों में 74 मैच
- आईपीएल 2025 (IPL 2025 Schedule) में 65 दिनों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे.
- लीग चरण 18 मई को समाप्त होगा.
- जबकि प्लेऑफ 20-25 मई तक खेले जाएंगे.
- 2025 सीजन का फ़ाइनल 25 मई को ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.
- इसी मैदान पर 23 मई को क्वालिफायर 2 का आयोजन होगा.
- एलिमिनेटर और क्वालीफायर-1 20 और 21 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे.