बिहटा में बिहार का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Bihta International Airport) बन रहा हैं. इस बीच राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने इस एयरपोर्ट (Bihta International Airport) का नाम जन नायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर होने की मांग की हैं. दरअसल सोमवार को जन नायक कर्पूरी ठाकुर 37वीं पुण्यतिथि थी. इस दौरान राष्ट्रीय लोक मोर्चा कार्यालय में उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उन्होंने कहा कि इस दिन कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए प्रेरणा ग्रहण करते हैं.
कर्पूरी ठाकुर हमेशा दबे कुचले लोगों के साथ खड़े रहते थे. प्रधानमंत्री ने कर्पूरी ठाकुर को यादगार बनाने के लिए उनको भारत रत्न देकर सम्मान देने का काम किया. इसके लिए वो प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश के प्रति शुक्रगुजार हैं.
कर्पूरी ठाकुर के लिए चलाएंगे मुहिम
वहीं उन्होंने कहा कि पटना के बिहटा में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Bihta International Airport) बन रहा है. इस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम से रखा जाए. राज्यसभा में मैंने यह प्रस्ताव केंद्र सरकार के सामने रखा है. सिर्फ मैंने प्रस्ताव नहीं रखा है इस कार्य को पूरा किया जाए इसके लिए मैं काम भी करूंगा. बिहार के सभी दलों के नेताओं से मेरी अपील है कि कर्पूरी ठाकुर के लिए मेरे इस मुहिम में साथ दें. ये कोई दल की मुहिम नहीं है. यह बिहार के लिए मांग की जा रही है.
उन्होंने कहा कि आरक्षण हो या जातीय गणना सभी दलों ने समर्थन किया था. उसी तरह सभी दल के लोग इस मुहिम में एक साथ मिलकर एक आवाज उठाएं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव को कर्पूरी ठाकुर ने अपना आशीर्वाद दिया था, मगर लालू प्रसाद यादव ने उस आशीर्वाद को जनता के साथ अन्नय के लिए उपयोग किया. कुंभ को लेकर लालू प्रसाद यादव के बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव हर बात को लेकर राजनीति करना चाहते हैं. करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है कुंभ. लालू प्रसाद यादव का बयान करोड़ों लोगों के भावना को ठेस पहुंचाने का काम किया है. लालू प्रसाद यादव ने जो बयान दिया है, उस पर मुकदमा भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें..
- New Delhi Railway Station : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना में मृतकों के आश्रितों को मिलेंगे 02 लाख रूपये, सीएम नीतीश ने की घोषणा
- Bihar Assembly Election : रहा भी नहीं जाता और सहा भी नहीं जाता, फिर भी नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में बिहार का चुनाव लड़ेगी बीजेपी
दिल्ली रेल हादसे पर उपेंद्र कुशवाहा ने क्या कहा?
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमारा संविधान कहता है किसी के धर्म के खिलाफ बयान नहीं देना चाहिए. वहीं दिल्ली रेल हादसे पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि दिल्ली में जो रेल हादसा हुआ, मैं उससे काफी दुखी हूं. दिल्ली में जो घटना हुई किस कारण से घटना हुई इस पर बयान देना आसान होता है. मगर घटना की जांच होने के बाद ही घटना की सत्यता का पता चल सकता है.