होमताजा खबरWomen Constable Viral Picture : ड्यूटी के साथ मां की जिम्मेदारी, दिल्ली...

Women Constable Viral Picture : ड्यूटी के साथ मां की जिम्मेदारी, दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद वायरल हुई ये तस्वीर आपने देखी क्या?

नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RPSF) की एक महिला कांस्टेबल (Women Constable Viral Picture) का वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही है. इसमें वह अपने बच्चे को गोद में लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी करती नजर आ रही हैं. RPF के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट किए गए वीडियो में वह एक हाथ में डंडा लेकर भीड़ को नियंत्रित करती नजर आ रही हैं और उनका बच्चा उनकी छाती पर सो रहा है.

ड्यूटी के साथ मां की जिम्मेदारी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, वह सर्विस करती है, वह पालन-पोषण करती है, वह यह सब करती है… एक मां, एक योद्धा, जो सीना तानकर खड़ी है… 16बीएन/आरपीएसएफ की कांस्टेबल रीना अपने बच्चे को गोद में लेकर अपने कर्तव्यों का पालन करती है, वह उन अनगिनत माताओं का प्रतिनिधित्व करती है जो हर दिन मातृत्व के साथ अपने कर्तव्य का संतुलन बनाए रखती हैं.

यह मेरे लिए एक सामान्य दिनचर्या है. मैं बस यह सुनिश्चित करती हूं कि बच्चे को कोई चोट न लगे. मैं एक देखभाल करने वाले की तलाश कर रही हूं जो मेरी मदद कर सके, लेकिन तब तक, मैं वही करती रहूँगी जो मुझे करना है.


ये भी पढ़ें..

छुट्टी के बाद भी वापस आने को कहा

वीडियो में रीना (Women Constable Viral Picture) एक बेबी कैरियर पहने हुए दिखाई दे रही हैं. उनका एक साल का बच्चा उसमें सो रहा है. अपनी वर्दी पहने और डंडा लिए हुए, वह यात्रियों पर नजर रखती हुई दिख रही हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कांस्टेबल जो मूल रूप से छुट्टी पर थी, उसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की भयावह घटना के बाद ड्यूटी पर आने के लिए कहा गया था. 15 फरवरी शनिवार को भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी.

कांस्टेबल के साथ में बच्चा क्यों?

रिपोर्ट के अनुसार रीना के पति सीआरपीएफ कांस्टेबल (Women Constable Viral Picture) हैं. उनकी जम्मू और कश्मीर में तैनात हैं. उनके ससुराल में कोई नहीं है. अपने बच्चे की देखभाल करने वाला कोई नहीं होने के कारण, वह अपने बच्चे को काम पर ले जाती है. हालांकि, वह बच्चे की देखभाल करने वाले की तलाश कर रही हैं. रीना ने कहा कि यह मेरे लिए एक सामान्य दिनचर्या है. रीना ने 2014 में आरपीएफ जॉइन किया था.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News