होमताजा खबरBPSC 70th Mains Exam : BPSC 70वीं मेंस परीक्षा की डेट जारी,...

BPSC 70th Mains Exam : BPSC 70वीं मेंस परीक्षा की डेट जारी, 21 फरवरी से करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

हंगामे के बीच बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं BPSC मुख्य लिखित परीक्षा (BPSC 70th Mains Exam) को लेकर तारीखों को ऐलान कर दिया है. मेंस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 21 फरवरी से शुरू होगी. जबकि परीक्षा 25 और 20 अप्रैल पटना के अलग-अलग सेंटर पर होगी. मेंस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी bpsc.bihar.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर, री-एग्जाम कराने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन लगातार दो महीने से जारी है. इस बीच आयोग ने बुधवार को मुख्य परीक्षा (मेंस) की तिथि जारी कर दी, जिससे छात्रों का गुस्सा और भड़क गया है.

21 फरवरी से आवेदन, 25 अप्रैल से मेंस परीक्षा

BPSC ने आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि 70वीं मेंस परीक्षा 25 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक पटना के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू होगी. आयोग के इस फैसले से प्रदर्शनकारी छात्रों में आक्रोश और बढ़ गया है, जो पहले पीटी परीक्षा के कथित अनियमितताओं के कारण इसे रद्द कराने की मांग कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें..

गर्दनीबाग में प्रदर्शन तेज, 40 बसों का इंतजाम

प्रदर्शनकारियों को धरना स्थल तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने मोइनुल हक स्टेडियम के पास 40 बसों की व्यवस्था की है. जिससे छात्रों को गर्दनीबाग भेजा जाएगा. आंदोलनकारियों ने साफ कर दिया है कि जब तक री-एग्जाम की घोषणा नहीं होती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.

खान सर बोले थे- ‘BPSC डरी हुई है’

लोकप्रिय शिक्षक खान सर भी छात्रों के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं. उन्होंने कहा, “BPSC इतनी डरी हुई क्यों है? सिर्फ तीन दिनों में आयोग ने तीन नोटिस जारी कर दिए। यह दिखाता है कि वे खुद भी दवाब में हैं. हम किसी भी हाल में पीछे नहीं हटेंगे. री-एग्जाम लेकर ही रहेंगे.” लेकिन इसी प्रदर्शन के बीच BPSC ने मेंस (BPSC 70th Mains Exam) की तिथि जारी कर दिया है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News