होमराजनीतिRekha Gupta Delhi CM : RSS ने सुझाया नाम तो BJP आलाकमान...

Rekha Gupta Delhi CM : RSS ने सुझाया नाम तो BJP आलाकमान ने दी मंजूरी, दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनी रेखा गुप्ता

रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री (Rekha Gupta Delhi CM) होंगी. भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली स्थित दफ़्तर में पार्टी विधायक दल की बैठक के बाद उनके नाम पर मुहर लगी.

इस बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के नेता रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों के सामने रेखा गुप्ता के नाम का एलान करते हुए कहा, “प्रवेश वर्मा, सतीश उपाध्याय और विजेंद्र गुप्ता ने रेखा के नाम का प्रस्ताव दिया. नौ लोगों ने उनके नाम का अनमुमोदन किया. अब हम सब राजभवन जा रहे हैं.”

दिल्ली की चौथी मुुख्यमंत्री के तौर पर RSS ने रेखा गुप्ता का नाम आगे बढ़ाया था और पार्टी ने उस पर मुहर लगा दी. रेखा ने छात्र राजनीति से करियर की शुरुआत की, दो बार विधायक का चुनाव हार चुकी हैं.

चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी रेखा गुप्ता

रेखा गुप्ता ने पत्रकारों से कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्य़क्ष नड्डा, वीरेंद्र सचदेवा, रविशंकर प्रसाद और सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद अदा करती हूं. मैं अपने सभी विधायकों का धन्यवाद अदा करती हूं.” रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री (Rekha Gupta Delhi CM) होंगी. उनसे पहले सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी इस पद पर रह चुकी हैं.

हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग सीट से आम आदमी पार्टी की बंदना कुमारी को क़रीब 30 हज़ार वोट से हराया था. वह इसी सीट पर 2020 के चुनाव में मामूली अंतर से हार गईं थीं. रेखा गुप्ता दिल्ली नगर निगम की पार्षद और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.


ये भी पढ़ें..

ABVP से शुरू हुवा राजनीति का सफर

दिल्ली चुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए जिन नामों की चर्चा हो रही थी उनमें से रेखा गुप्ता (Rekha Gupta Delhi CM) का नाम भी प्रमुख था. कई विश्लेषकों के मुताबिक़ रेखा गुप्ता के एलान से बीजेपी महिला और वैश्व समुदाय को साध सकती है.

उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत दिल्ली यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ शुरू की. 1996 में वो दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डुसू) की अध्यक्ष बनीं. 2007 में वो दिल्ली के उत्तर पीतमपुरा की काउंसिलर बनीं. हालांकि बीजेपी हमेशा अपने चयन से चौंकाती रही है. उड़ीसा हो या छत्तीसगढ़, राजस्थान हो या मध्यप्रदेश, बीजेपी ने हमेशा ऐसा नाम चुना है जो कि बहुत चर्चा में न रहा हो.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News