बुधवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 (ICC Champions Trophy) के पहले मुक़ाबले में न्यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्तान को 321 रन का लक्ष्य दिया है. पाकिस्तान के कराची में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनीं.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर खेलकर 5 विकेट गंवाकर 320 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग और टॉम लैथम ने शतक जमाया है. विल यंग ने 113 गेंदों पर 107 रन और टॉम लैथम ने 104 गेंदों पर 118 रन बनाए.
वहीं ग्लेन फिलिप्स ने तूफानी पारी खेलते हुए 39 गेंदों में 61 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रऊफ़ ने दो-दो विकेट लिए.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. टीम के तेज गेंदबाज हारिस राऊफ पूरी तरह फिट हैं. उन्हें फहीम अशरफ की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है. दूसरी ओर रचिन रवींद्र न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं हैं.
ये भी पढ़ें..
- IPL 2025 Schedule : इंतेजार की घड़िया हुई खत्म, आ गया IPL 2025 का पूरा शेड्यूल, ओपनिंग मैच में KKR और RCB होगी आमने सामने
- CSK IPL Full Schedule: चेन्नई सुपर किंग्स ने जारी किया अपना पूरा शेड्यूल, पहले ही मुकाबले में मुंबई इंडियंस से भिड़ेंगी CSK
पावरप्ले-1: पाकिस्तानी गेंदबाजों के नाम रहा
चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) के पहले मैच का पहला पावरप्ले पाकिस्तान के गेंदबाजों के नाम रहा. टॉस हारकर बैटिंग कर रही न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में 48 रन बनाने में दो बड़े विकेट गंवा दिए. यहां केन विलियम्सन एक और विल यंग 10 रन बनाकर आउट हुए. एक समय टीम ने बिना नुकसान के 38 रन बना लिए थे.
विलियम्सन को नसीम ने कैच आउट कराया
नसीम शाह ने न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ी केन विलियम्सन को 1 रन पर आउट किया. 9वें ओवर की पहली बॉल नसीम ने सामने की तरफ डाली, विलियम्सन डिफेंस के प्रयास में चूके. बैट का बाहरी किनारा लगा और कीपर रिजवान ने आसान सा कैच पकड़ लिया.
दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड (New Zealand) : डेवोन कॉन्वे, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओरूर्के
पाकिस्तान (Pakistan) : फ़ख़र ज़मान, बाबर आज़म, सऊद शकील, मोहम्मद रिज़वान (कप्तान), सलमान आग़ा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफ़रीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ़, अबरार अहमद
चैंपियंस ट्रॉफ़ी का दूसरा मैच कल यानी 20 फ़रवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में खेला जाएगा.